गर्भवती महिलाएं रहें सतर्क, खुद का रखें खयाल

मधुबनी। कोरोना संक्रमण के बीच गर्भवती व धात्री माताओं तथा शिशु का विशेष सावधानी के लिए सजग र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 11:43 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 11:43 PM (IST)
गर्भवती महिलाएं रहें सतर्क, खुद का रखें खयाल
गर्भवती महिलाएं रहें सतर्क, खुद का रखें खयाल

मधुबनी। कोरोना संक्रमण के बीच गर्भवती व धात्री माताओं तथा शिशु का विशेष सावधानी के लिए सजग रहने की जरूरत है। कोरोना संक्रमण के वर्तमान समय में माता और बच्चे की समुचित देखभाल के लिए परिवार के लोगों का सतर्क रहना आवश्यक होगा। सदर अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवृत्ति मिश्रा ने बताया संक्रमण काल में गर्भवती महिलाओं को खुद पर विशेष ध्यान रखना चाहिए। गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के शरीर और उनकी रोग प्रतरोधक क्षमता में भी बदलाव होता है। इससे उनके अन्दर किसी सामान्य रोग से बचाव की क्षमता भी कम हो जाती है। ऐसे में संक्रमण का खतरा बना रहता है। इस स्थिति में सतर्क रहते हुए चिकित्सक द्वारा बताए गए स्वास्थ्य संबंधी निर्देशों का पालन करना चाहिए। कोरोना संक्रमण के सामान्य लक्षण बुखार, खांसी या सांस लेने में कठिनाई होने पर तुरंत चिकित्सकों से संपर्क करना चाहिए। शिशु के लिए मां का दूध होता रोग प्रतिरोधक क्षमता सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया शिशु के लिए मां का दूध खुद में रोग प्रतिरोधक क्षमता रखता है। शिशुओं को अधिक से अधिक स्तनपान संक्रमण से सुरक्षा के लिए जरूरी है। यदि माता संक्रमित हो तब भी सावधानियों का ध्यान रखते हुए स्तनपान कराना चाहिए। स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को मास्क का प्रयोग तथा स्वच्छता पर ध्यान देना जरूरी होगा। शिशु को छूने से पहले और बाद में हाथ धोने के साथ नियमित रूप से स्पर्श किए जाने वाली सतहों की सफाई रखना चाहिए। नवजात के इस्तेमाल में आने वाले कपड़े, नैपकिन, बिछावन, झूला आदि की सफाई का ध्यान आवश्यक होगा। बाहर से आकर शिशु को स्पर्श करने से पहले अच्छी तरह शरीर और हाथ की सफाई जरूरी होगा। गर्भवती, धात्री माताओं, नवजात वाले घरों में कोविड गाइडलाइंस का पालन निश्चित रूप से करना चाहिए। नियमित टीकाकरण की तैयारी मुकम्मल जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एसके विश्वकर्मा ने बताया कोविड टीकाकरण के साथ विभागीय स्तर पर बुधवार व शुक्रवार को नियमित टीकाकरण किया जाता है। गर्भवती, धात्री माताओं और बच्चे के लिए निर्धारित टीका जरूर लगवाना चाहिए। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण की पूरी तैयारी की गयी है। सतर्कता बरतते हुए टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर टीका अवश्य लगवाना चाहिए। शिशु के बेहतर सेहत के मद्देनजर टीका आवश्यक है। यह कोरोना वायरस के खिलाफ सुरक्षा कवच के रूप में काम करता है। कोविड संक्रमण से बचाव के लिए दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग सैनिटाइजर का उपयोग करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी