पोखरौनी लूटकांड में चार गिरफ्तार दो कट्टा व कारतूस बरामद

मधुबनी। सदर एसडीपीओ कामिनी बाला के नेतृत्व में गठित एसआइटी ने रहिका थाना क्षेत्र के पोखरौन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 10:26 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 10:26 PM (IST)
पोखरौनी लूटकांड में चार गिरफ्तार दो कट्टा व कारतूस बरामद
पोखरौनी लूटकांड में चार गिरफ्तार दो कट्टा व कारतूस बरामद

मधुबनी। सदर एसडीपीओ कामिनी बाला के नेतृत्व में गठित एसआइटी ने रहिका थाना क्षेत्र के पोखरौनी चौक पर हुए लूटकांड का पर्दाफाश करते हुए चार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लुटेरों के पास से दो कट्टा, तीन कारतूस, पांच मोबाइल, साढ़े चार हजार रुपये नगद एवं दो बाइक बरामद कर जब्त किए गए हैं। बीते 13 अप्रैल की रात पोखरौनी चौक पर दो बाइक पर सवार चार लुटेरों ने एक निजी कंपनी के वाहन पर गोलीबारी कर पांच लाख 98 हजार दो सौ रुपये लूट लिए थे। निजी कंपनी के वाहन पर चालक एवं डिलेवरी ब्वॉय सवार थे। इस संबंध में जिला मुख्यालय में स्टेडियम रोड स्थित एक निजी कंपनी हैवलूप लॉजेस्टिक प्रा. लि. के मैनेजर सोनू कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्य प्रकाश ने बताया कि जिन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है, उसमें खजौली थाना क्षेत्र के बेहटा निवासी जगरनाथ साह का पुत्र राजू साह उर्फ सत्यम प्रकाश, मंगती निवासी राज किशोर सिंह का पुत्र त्रिलोक कुमार सिंह, जयनगर थाना क्षेत्र के कोरहिया निवासी रामप्रीत साह के पुत्र लक्ष्मण साह एवं इसी गांव के शंकर साह के पुत्र सोनू कुमार साह शामिल हैं। गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध घटनास्थल पर तकनीकी साक्ष्य मिला है। निजी कंपनी के वाहन पर गोलियों का निशान पाया गया। घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया गया था। गिरफ्तार अपराधियों ने लूट कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों का भी नाम बताया है, जिसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। एसपी ने बताया कि दो कट्टा एवं तीन कारतूस बरामद होने के कारण गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध आ‌र्म्स एक्ट के तहत एक और प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार चारों अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है। एसपी ने बताया कि सदर एसडीपीओ कामिनी बाला के नेतृत्व में गठित एसआइटी एवं छापेमारी दल में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा। छोपेमारी दल ने पोखरौनी स्थित पुरानी बंद पेट्रोल पंप के पास से बाइक सवार उक्त चारों अपराधियों को खदेड़ कर गिरफ्तार किया।

chat bot
आपका साथी