बाबा साहेब आंबेडकर ने समाज के सभी वर्गो के उत्थान के लिए कार्य किए : मंत्री

मधुबनी। भारत रत्न डॉ. बीआर आंबेडकर की जयंती जिला प्रशासन द्वारा समारोहपूर्वक मनाई गई। ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 12:28 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 12:28 AM (IST)
बाबा साहेब आंबेडकर ने समाज के सभी वर्गो के उत्थान के लिए कार्य किए : मंत्री
बाबा साहेब आंबेडकर ने समाज के सभी वर्गो के उत्थान के लिए कार्य किए : मंत्री

मधुबनी। भारत रत्न डॉ. बीआर आंबेडकर की जयंती जिला प्रशासन द्वारा समारोहपूर्वक मनाई गई। जिला मुख्यालय में नगर भवन के सामने स्थित डॉ. बीआर आंबेडकर की प्रतिमा पर पीएचईडी मंत्री डॉ. रामप्रीत पासवान, जिला पदाधिकारी अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्य प्रकाश आदि ने माल्यार्पण किया। इस दौरान बाबा सहेब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया गया। इस समारोह में पीएचईडी मंत्री डॉ. रामप्रीत पासवान ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. बीआर आंबेडकर समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य किए। कमजोर वर्गों के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यो को देश कभी भी भूला नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर मसीहा थे। वहीं जिला पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब डॉ बीआर आंबेडकर द्वारा लिखित संविधान ही देश की एकता, अखंडता एवं बंधुत्व की पूंजी है। जिला पदाधिकारी ने बाबा सहेब को युग पुरुष बताया।

पुलिस अधीक्षक डॉ. सत्य प्रकाश ने कहा कि सामाजिक भेदभाव समाप्त करने में भारत रत्न डॉ. बीआर आंबेडकर की भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता है। विधि-व्यवस्था संधारण में उनके द्वारा रचित संविधान उनकी बुद्धिमत्ता एवं दूरदर्शिता का प्रतीक है। इस समारोह में उप विकास आयुक्त अजय कुमार सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, जिला कोषागार पदाधिकारी सहित कई अन्य पदाधिकारी ,शिक्षक विनय कुमार विक्रांत, डॉ. विजय श्कर पासवान व समाजसेवी, बुद्धिजीवी आदि मौजूद थे। डॉ. अंबेडकर का जीवन हम सबों के लिए प्रेरणा स्त्रोत : विधायक बिस्फी। विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर का जीवन हम सबों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। भाजपा चहुटा मंडल की ओर से सदुल्हपुर पंचायत के गढोल हनुमान मंदिर परिसर में राकेश दास की अध्यक्षता में आयोजित जयंती समारोह में विधायक बचौल ने कहा कि डॉ. अंबेडकर समाज के शोषित वंचित पीड़ित मानव की सेवा कर एक नए भारत का निर्माण करना चाहते थे।उन्होंने बाबा साहब को कृतज्ञता पूर्वक नमन किया। मंडल अध्यक्ष राजकिशोर ने कहा कि आज तक जितनी भी सरकारें बनी, बाबा साहब के नाम पर राजनीति किया, लेकिन जब पूर्ण बहुमत की नरेंद्र मोदी सरकार बनी तो बाबा साहब के जन्मभूमि कर्मभूमि दीक्षा भूमि सहित पांच स्थलों को पंचतीर्थ बना कर बाबा साहब को सम्मान देने का कार्य किया। कार्यक्रम में अविनाश पासवान, कुलेश सिंह, मुखिया घनश्याम ठाकुर, शिवलाल पासवान, भोगेन्द्र यादव, मून्ना ठाकुर, विकास राणा, कन्हाई चन्द्र झा, प्रयाग साह, विष्णुदेव सहनी, पुतुल देवी, शिवशंकर ठाकुर, सरपंच मनोज पासवान, नितेश चौधरी, मणिकांत मिश्र, संजीत साह, कौशल पासवान, घनश्याम ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी