भीड़-भाड़ से बचें, मास्क लगाएं व दो गज शारीरिक दूरी का पालन करें : डीएम

मधुबनी जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने में कॉन्टेक्ट ट्रेसि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 12:16 AM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 12:16 AM (IST)
भीड़-भाड़ से बचें, मास्क लगाएं व दो गज शारीरिक दूरी का पालन करें : डीएम
भीड़-भाड़ से बचें, मास्क लगाएं व दो गज शारीरिक दूरी का पालन करें : डीएम

मधुबनी: जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने में कॉन्टेक्ट ट्रेसिग सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। कॉन्टेक्ट ट्रेसिग से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जाता है। इससे कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने में आसानी होती है। कॉन्टेक्ट ट्रेसिग से न केवल वायरस से संक्रमित लोगों का पता लगता है, बल्कि ऐसे लोग जो संक्रमित के संपर्क में आए हैं, उनकी पहचान भी हो जाती है। डीएम ने कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों की जांच कर कोरोना संक्रमित लोगों का पता लगाया जा रहा है। जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में उक्त बातें कही। डीएम ने कहा कि वर्तमान में जिले में 63 कोरोना संक्रमित मरीज हैं। इनमें से 57 कोरोना संक्रमित मरीज होम आइसोलेशन में है, जबकि छह कोरोना संक्रमित मरीज कोविड केयर सेंटर रामपट्टी में इलाजरत हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बेड की कोई कमी नहीं है। जिले में बाहर के राज्यों से आने वाले 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, 14 व्यक्ति क्लोज कॉन्टैक्ट के कारण संक्रमित हुए हैं।

जिले में बनाए गए 22 कंटेनमेंट जोन : जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि जिले में 22 कंटेंमेंटमेंट जोन बनाया गया है। रहिका प्रखंड में दस, पंडौल प्रखंड में एक, बिस्फी प्रखंड में दो, बेनीपट्टी प्रखंड में तीन, हरलाखी प्रखंड में एक, मधेपुर प्रखंड में एक, राजनगर प्रखंड में एक, अंधराठाढ़ी प्रखंड में एक एवं बाबूबरही प्रखंड में दो कंटेंनमेंट जोन बनाया गया है।

-------------- जिले में 1.58 लाख लोगों को लगाया जा चुका टीका : जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि जिले में अब तक एक लाख 58 हजार 494 लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगाया जा चुका है। डीएम ने कहा कि 15 हजार 966 हेल्थ केयर वर्कर को प्रथम डोज, 11 हजार 509 हेल्थ केयर वर्कर को द्वितीय डोज, आठ हजार 649 फ्रंटलाइन वर्कर को प्रथम डोज, तीन हजार 434 फ्रंटलाइन वर्कर को द्वितीय डोज, 92 हजार 560 वैसे व्यक्ति जो 60 वर्ष से ऊपर के हैं को प्रथम डोज, एक हजार 839 को द्वितीय डोज, 45 से 59 वर्ष तक के 24 हजार 77 लोगों को प्रथम डोज, 460 व्यक्तियों को द्वितीय डोज दिया जा चुका है। डीएम ने जिलेवासियों से भीड़-भाड़ से बचने, मास्क लगाने एवं दो गज शारीरिक दूरी का अनुपालन करने का आह्वान भी किया। प्रेसवार्ता में जिला पंचायत राज पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार एवं प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. एसएस झा भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी