सीतामढ़ी-जयनगर-निर्मली नई रेल लाइन का सपना सरकार शीघ्र करें साकार

मधुबनी। सीतामढ़ी-जयनगर-लदनियां- लौकहा- लौकही-निर्मली नई रेल लाइन का सपना शीघ्र साकार कर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 11:55 PM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 11:55 PM (IST)
सीतामढ़ी-जयनगर-निर्मली नई रेल लाइन का सपना सरकार शीघ्र करें साकार
सीतामढ़ी-जयनगर-निर्मली नई रेल लाइन का सपना सरकार शीघ्र करें साकार

मधुबनी। सीतामढ़ी-जयनगर-लदनियां- लौकहा- लौकही-निर्मली नई रेल लाइन का सपना शीघ्र साकार करने के लिए लोजपा नेता विष्णुदेव भंडारी ने प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री को पत्र भेजकर अनुरोध किया है। उन्होंने पीएम एवं रेल मंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि उक्त नई रेल लाइन का निर्माण होने से भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास को बल मिलेगा। भारत-नेपाल दोनों देशों के सीमावर्ती क्षेत्रों के लाखों लोगों को रेल सेवा की सुविधा भी बहाल हो जाएगी। श्री भंडारी ने पत्र में जिक्र किया है कि तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में उक्त नई रेल परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गई थी। लेकिन उक्त नई रेल लाइन के निर्माण के लिए राशि नहीं उपलब्ध कराने के कारण यह अति महत्वाकांक्षी परियोजना एक दशक से भी अधिक अवधि से अधर में अटका पड़ा है। जबकि उक्त नई रेल लाइन सीमावर्ती क्षेत्र से गुजरने के कारण सामरिक ²ष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण होगी। असम एवं नई दिल्ली तक का सफर लगभग ढ़ाई सौ किमी कम हो जाएगा। इतनी महत्वपूर्ण उक्त नई रेल परियोजना के लिए केन्द्र सरकार द्वारा राशि उपलब्ध नहीं कराने से सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों में मायूसी है। श्री भंडारी ने पीएम एवं रेल मंत्री से अनुरोध किया है कि उक्त नई रेल परियोजना के लिए शीघ्र आवश्यक धन राशि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि, सीमावर्ती क्षेत्रों में भारत-नेपाल के लाखों लोगों को रेल सुविधा बहाल हो सके। बॉक्स के लिए : नवोदय विद्यालय भवन निर्माण में विलंब की हो जांच जासं, मधुबनी : लोजपा नेता विष्णुदेव भंडारी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र भेजकर जवाहर नवोदय विद्यालय, रांटी के भवन निर्माण में हो रहे विलंब की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कराने का अनुरोध किया है। साथ ही भवन निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा कराने का भी अनुरोध किया है। उक्त मंत्री को पत्र में श्री भंडारी ने जिक्र किया है कि उक्त विद्यालय की स्थापना 1986 में हुई थी। स्थापना काल से ही पुलिस लाइन के द्वारा बनाए गए भवन में नवोदय विद्यालय चल रहा है। वर्ष 2007 में उक्त विद्यालय भवन निर्माण के लिए चार करोड़ स्वीकृत किया गया। उसी साल कार्य भी प्रारंभ हुआ लेकिन, अब तक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया जा सका है। शैक्षणिक खंड, प्रशासनिक खंड एवं कर्मचारी आवासीय खंड का निर्माण कार्य तो प्रारंभ भी नहीं किया गया है।

chat bot
आपका साथी