रामपट्टी में कबीर संत सम्मेलन में होगा साधु-संत-महात्माओं का समागम

मधुबनी। राजनगर प्रखंड क्षेत्र स्थित सुगौना में साधु-संत-महात्माओं की बैठक महात्मा परमेश्वर साहे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Mar 2021 11:36 PM (IST) Updated:Sun, 21 Mar 2021 11:36 PM (IST)
रामपट्टी में कबीर संत सम्मेलन में होगा साधु-संत-महात्माओं का समागम
रामपट्टी में कबीर संत सम्मेलन में होगा साधु-संत-महात्माओं का समागम

मधुबनी। राजनगर प्रखंड क्षेत्र स्थित सुगौना में साधु-संत-महात्माओं की बैठक महात्मा परमेश्वर साहेब की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में मौजूद साधु-संत-महात्माओं ने कहा कि संत सम्राट कबीर का विचार और उपदेश आज भी प्रासांगिक है। संत सम्राट कबीर के उपदेश एवं विचार को जन-जन तक प्रचारित किया जाना चाहिए। ताकि मानव का कल्याण हो सके। संत कबीर के उपदेश एवं विचार का अमल करने पर मानव जीवन धन्य हो जाता है। सत्संग से सद्गुणों की प्राप्ति होती है। अच्छे विचार उत्पन्न होते हैं। महात्मा परमेश्वर साहब ने बताया कि इस बैठक में निर्णय लिया गया कि रामपट्टी स्थित मध्य विद्यालय सह उच्च विद्यालय परिसर में दो दिवसीय 17 वां वार्षिक सद्गुरु कबीर सद्ज्ञान यज्ञ सह संत सम्मेलन का आयोजन 17 एवं 18 अप्रैल को किया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए विभिन्न जिलों के अलावा पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के भी साधु-संत-महात्मा को आमंत्रित किया जाएगा। उक्त संत सम्मेलन का आयोजन सद्गुरु महात्मा जगजीवन साहब एवं संत योगेन्द्र दास वैरागी के सानिध्य में किया जाएगा। जबकि अध्यक्षता महात्मा परमेश्वर साहेब करेंगे। उक्त संत सम्मेलन को सफल बनाने में संत टूनटून दास, रामचन्द्र दास, विनय दास, भोगी दास, चलितर दास, राम अशीष दास, फकीर दास, बौएलाल दास, फगुनी दास अगुआ साहेब, जगदीश दास, नारायण दास, बजरंगी दास, रामनंदन दास, गुलाब चंद्र दास, बौकू दास सक्रिय भूमिका निभाएंगे। महात्मा परमेश्वर साहब ने बताया कि पीएचईडी मंत्री डॉ. रामप्रीत पासवान ने अपने एच्छिक कोष की 5.50 लाख रुपये की लागत से सुगौना में उनके घर के पास नवनिर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया था। साधु-संत-महात्माओं ने इस बैठक में मंत्री डॉ. रामप्रीत पासवान के उक्त कार्य की सराहना भी की है।

chat bot
आपका साथी