पैक्स चुनाव परिणाम पर किसी ने कहा वाह तो किसी ने भरी आह

मधुबनी। जिले के 17 प्रखंडों में स्थित 72 पैक्सों के चुनाव का परिणाम सोमवार की देर रात तक घो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 12:01 AM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 12:01 AM (IST)
पैक्स चुनाव परिणाम पर किसी ने कहा वाह तो किसी ने भरी आह
पैक्स चुनाव परिणाम पर किसी ने कहा वाह तो किसी ने भरी आह

मधुबनी। जिले के 17 प्रखंडों में स्थित 72 पैक्सों के चुनाव का परिणाम सोमवार की देर रात तक घोषित कर दिया गया। सोमवार को 260 मतदान केंद्रों पर मतदान समाप्ति के बाद सभी प्रखंडों के मतगणना केंद्रों पर मतगणना शुरु हुई थी। कुल 40 मतगणना टेबलों पर मतों की गिनती की गई। चुनाव परिणाम घोषित होने का सिलसिला सोमवार की देर रात तक चलता रहा। चुनाव परिणाम घोषित होते ही विजयी उम्मीदवारों के समर्थक वाह-वाह करते हुए जीत की जश्न में नारेबाजी करने लगे। विजेता को फूल-माला एवं अबीर से स्वागत करने में जुटे रहे। विजेता के समर्थक आपस में भी अबीर लगाकर एवं मुंह मीठा कर जीत का जश्न मनाते रहे। विजयी उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच होली सा नजारा रहा। विजयी उम्मीदवारों को बधाई देने का भी सिलसिला चलता रहा। वहीं, पराजित उम्मीदवारों के समर्थकों में मायूसी एवं उदासी छा गई।

-------------

95 पैक्सों का चुनाव संपन्न :

गौरतलब है कि जिले के 18 प्रखंडों में स्थित 104 पैक्सों के चुनाव के लिए चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी। इसमें 23 पैक्सों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया। जबकि, नामांकन में कोरम के अभाव में सात पैक्सों का एवं नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जाने के कारण दो पैक्सों का चुनाव स्थगित करना पड़ा। जिससे 17 प्रखंडों में स्थित 72 पैक्सों के चुनाव के लिए ही सोमवार को 260 बूथों पर मतदान कराया गया। मतदान समाप्ति के बाद सोमवार को ही मतगणना प्रारंभ की गई। सोमवार देर रात तक परिणाम घोषित कर दिया गया। लौकही प्रखंड के तीन पैक्सों का परिणाम जारी मधुबनी। लौकही प्रखंड में तीन पैक्सों का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। देर रात तक लौकही प्रखंड मुख्यालय मे मतगणना निर्वाची पदाधिकारी के देखरेख में किया गया। लदनियां पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए अंजू देवी चुनी गई। अंजू देवी को 420 मत मिले, जबकि जीबछी देवी को 338 एवं अर्जुन साह को 199 मत मिले। 83 मत रद हुए। बरूआर पैक्स में देव नारायण यादव को 451 मत मिले, जबकि सुनर लाल मंडल को 215 मत मिले, 38 मत रद हुए। मनसापुर पैक्स में राम लाल साह को 637 मत मिले, जबकि विजय नंद झा को 180 मत मिले। 46 मत रद हुए। इस तरह बरूआर पैक्स से देव नारायण यादव लदनियां पैक्स से अंजू देवी और मनसापुर पैक्स से राम लाल साह अध्यक्ष चुने गए।

chat bot
आपका साथी