जदयू के नगर सम्मेलन में युवाओं ने भरी हुंकार

मधुबनी। जदयू का नगर सम्मेलन भूपनारायण सिंह कॉलोनी स्थित वार्ड पार्षद मनीष सिंह के आवासीय परिसर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 12:57 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:08 AM (IST)
जदयू के नगर सम्मेलन में युवाओं ने भरी हुंकार
जदयू के नगर सम्मेलन में युवाओं ने भरी हुंकार

मधुबनी। जदयू का नगर सम्मेलन भूपनारायण सिंह कॉलोनी स्थित वार्ड पार्षद मनीष सिंह के आवासीय परिसर में संपन्न हुआ। नगर अध्यक्ष अभिनव कुमार सन्नी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष ने पार्टी के जिला अध्यक्ष अब्दुल कैयूम सहित अन्य सभी नेताओं को पाग एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए जिला अध्यक्ष अब्दुल कैयूम ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की सोच के अनुसार नए बिहार के निर्माण में युवाओं की महती भूमिका है, जिसके लिए युवाओं को आगे आना होगा। हम मजबूत संगठन के बदौलत जिले की सभी दस विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए उम्मीदवारों की जीत को सुनिश्चित करेंगे। प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने संगठन, सत्ता और सरकार के समन्वय पर चर्चा करते हुए कहा कि संघर्षों के बदौलत ही सता की प्राप्ति होती है और सत्ता को आगे बढाने के लिए एक मजबूत संगठन का होना जरूरी है। जिला उपाध्यक्ष मृणालकांत सिंह मून ने कहा कि नीतीश कुमार जैसे नेताओं के नेतृत्व में कार्य करना सम्मान की बात है। जिला महासचिव सह प्रवक्ता डॉ. शिवकुमार यादव ने सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, मनोरंजन, आधारभूत संरचना, औद्योगिक निवेश के माहौल को आगे बढाने में अपना योगदान दें। जिला उपाध्यक्ष गुलाब साह ने कहा कि जदयू अकेली पार्टी है जिसमें बूथ से प्रदेश स्तर तक कार्यकर्ताओं को मान सम्मान दिया जाता है। नगर अध्यक्ष अभिनव कुमार सन्नी ने पार्टी नेताओं एवं पदाधिकारियों को भरोसा जताते हुए कहा कि नीतीश कुमार, आरसीपी सिंह और वशिष्ठ नारायण सिंह की सोच के अनुसार संगठन को धरातल पर उतारने का हर संभव प्रयास करेंगे। धन्यवाद ज्ञापन स्थानीय वार्ड पार्षद मनीष कुमार सिंह ने किया। सम्मेलन में आलोक कुमार, सोनी कुमारी, रोबिन कुमार, मनीष झा, लोकेश कुमार पिटू, अविनाश सिंह , मुकुंद सिंह, पुष्कर भारद्वाज ,आदर्श राज, राहूल राज, फैयाज अहमद, कपिल कुमार, उमेश सिंह, प्रभात सिंह, नरेंद्र सिंह, राजन कुमार झा, सोहन कुमार, अर्जुन कुमार, रौशन कुमार, मो. आसिफ, मो. आफरीदी, मो. कमरूद्दीन, शरीफ असदुल्लाह, संजीव कुमार झा सहित कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

-----------------------

chat bot
आपका साथी