नाबालिग अपहृता बरामद, अपहर्ता गिरफ्तार

मधुबनी। बाबूबरही थाना क्षेत्र स्थित एक गांव से 10 माह पूर्व अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने शनि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 11:32 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jun 2021 11:32 PM (IST)
नाबालिग अपहृता बरामद, अपहर्ता गिरफ्तार
नाबालिग अपहृता बरामद, अपहर्ता गिरफ्तार

मधुबनी। बाबूबरही थाना क्षेत्र स्थित एक गांव से 10 माह पूर्व अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने शनिवार रात खुटौना स्टेशन के पास से बरामद किया। इस दौरान अपहृता का कथित प्रेमी व अपहर्ता शिवम कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अपहर्ता शिवम कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं बरामद की गई नाबालिग अपहृता की मेडिकल जांच एवं बयान कलमबद्ध कराने की प्रक्रिया की जा रही थी। मालूम हो कि गत वर्ष 12 अगस्त को बाबूबरही थाना क्षेत्र स्थित एक गांव से एक साथ तीन चचेरी बहन एक ही रात घर से गायब हो गई थी। तहकीकात में पता चला कि गांव के ही शिवम कुमार के साथ तीनों चचेरी बहन भागी है। इस मामले को लेकर गायब लड़की के स्वजन द्वारा शिवम कुमार समेत पांच लोगों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। हालांकि दो बहनें घटना के कुछ ही दिन बाद वापस लौट आई थी। जिसने अपने बयान में कहा था कि सबसे बड़ी बहन की भाग जाने की जानकारी पर वे दोनों डरकर खुद इसलिए घर से भाग निकली थी कि चाचा उन्हें मारेंगे पीटेंगे। वहीं पुलिस अपहृता बड़ी बहन की बरामदगी एवं अपहर्ता को गिरफ्तार करने की प्रयास में जुटी हुई थी। शनिवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अपहृता व अपहर्ता बस से खुटौना लौट रहा है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष रामाशीष कामती व अनुसंधानकर्ता डीके ओझा महिला पुलिस बल के साथ खुटौना पहुंच कर दोनों को गिरफ्त में लेने में कामयाब रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की नाबालिग है। पुलिस को दिए बयान में अपहरण की बात से इंकार की है। कहा है कि दो वर्ष पूर्व से ही उनका शिवम के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। गत वर्ष वे अपनी मर्जी से शिवम कुमार के साथ भाग कर दिल्ली चली गई थी। जहां मंदिर में शादी रचा ली। पिता की मौत की सूचना पर वे दिल्ली से घर लौट रही थी।

chat bot
आपका साथी