बेला गांव में मारपीट, आधा दर्जन जख्मी

मधुबनी। पुरानी रंजिश को लेकर बेला गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है। जिसमें

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jun 2021 11:27 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jun 2021 11:27 PM (IST)
बेला गांव में मारपीट, आधा दर्जन जख्मी
बेला गांव में मारपीट, आधा दर्जन जख्मी

मधुबनी। पुरानी रंजिश को लेकर बेला गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है। जिसमें आधे दर्जन लोग जख्मी हुए हैं। इस बाबत दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रथम पक्ष की ओर से बिनोद कुमार राम की पत्नी अंजू कुमारी ने अपने बयान में कहा है कि गांव के ही बेद प्रकाश झा समेत 6 लोग लाठी, डंडा, रॉड आदि से लैस होकर अचानक उनके घर धावा बोल दिया। जान मारने की नीयत से प्रहार किया। जिसमें वे और उनके पति बिनोद, सुबोध व भूटन राम जख्मी हो गए। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से पंकज कुमार द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बिनोद राम समेत 18 लोगों को नामजद किया गया है। प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर बिनोद व अन्य ने उनके गाड़ी को घेरकर राहजनी किया। गाली गलौज भी किया। गाली गलौज का विरोध करने पर देशी कट्टा से नाक व मुंह पर मारा। जिससे उनका दांत टूट गया। शोर सुन कर जब ललन झा पहुंचे तो उन पर भी प्रहार किया गया। दुकान में घुस कर मारपीट, पांच नामजद पंडौल। सकरी थाना क्षेत्र के सिबोत्तर टोला में आपसी विवाद में दुकानदार को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। उक्त संबंध में सकरी सिबोत्तर टोला निवासी मो. अयूब के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है कि वह अपने दुकान पर बैठ था तभी गांव के ही मो. अब्दुल व उसका भाई अब्दुल रहीम व मो. नसीम सहित अन्य गाली-गलौच देते हुए दुकान के सामने आ गया। उन्होंने गाली देने से मना किया तो वे लोग जबरन दुकान में घुस कर मारने पीटने लगा। इस

दौरान दुकान के गल्ले में रखे नगद सहित कुछ सामान ले लिया। अन्य सामानों को इधर-उधर बिखेर दिया। धमकी दिया कि यदि कही इसकी शिकायत की तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। इसके बाद पीड़ित सकरी थाना पहुंचकर पांच लोगों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसमें मारपीट व लूटपाट करने का आरोप लगाया गया है। थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने कहा कि उक्त संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी