रानीपुर गांव में मिले कोरोना के नौ नए मामले, हड़कंप

मधुबनी। बेनीपट्टी प्रखंड के रानीपुर गांव में कोरोना संक्रमण के नौ नए मरीज मिलने से हड़कंप

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jun 2021 10:39 PM (IST) Updated:Sat, 05 Jun 2021 10:39 PM (IST)
रानीपुर गांव में मिले कोरोना के नौ नए मामले, हड़कंप
रानीपुर गांव में मिले कोरोना के नौ नए मामले, हड़कंप

मधुबनी। बेनीपट्टी प्रखंड के रानीपुर गांव में कोरोना संक्रमण के नौ नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों की टीम शनिवार को रानीपुर मतरहरी गांव के प्राथमिक विद्यालय पर पहुंची थी। यहां कोरोना जांच व टीकाकरण के लिए कैंप लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 30 लोगों की कोरोना जांच की जिनमें नौ लोग संक्रमित पाए गए। इस तरह कुल 30 लोगों की जांच में नौ पॉजिटिव मिलने के बाद लोग जांच कराने से कतराने लगे। गांव में एक साथ नौ संक्रमित मिलने से खलबली मच गई है। जांच के बाद नौ पॉजिटिव पाए जाने के बाद लोग जांच के लिए कैंप में पहुंचने से कतराने लगे। इधर, जांच में संक्रमित पाए गए मरीजों का कहना है कि उनमें सर्दी, बुखार आदि के कोई लक्षण नहीं हैं। इस संबंध में पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एसएन झा ने बताया कि जांच में पॉजिटिव पाए गए मरीज को आरटीपीसीआर जांच करने की सलाह दी गई है। हालांकि, मरीजों में कोविड का लक्षण नहीं है, लेकिन दवा की कीट उपलब्ध कराया जाएगा व होम आइसोलेशन में सभी को रहने का सलाह दी गई है। डॉ. झा ने कहा कि कोरोना से घबराए नहीं, सतर्कता बरतने की जरूरत है। मास्क पहनने एवं घरों पर साबुन पानी से बार-बार हाथ को धोने व भीड़ में नहीं जाने की सलाह दी गई है। लौकही में 87 की जांच, एक भी पॉजिटिव नहीं लौकही। लौकही प्रखंड चिकित्सालय में शनिवार को 87 लोगों की कोरोना जांच किया गया। एक भी पॉजिटिव नहीं पाए गए। इससे लोग राहत महसूस कर रहे हैं। जानकारी स्वास्थ्य प्रबंधक विजेंद्र कुमार शर्मा एवं चिकित्सा प्रभारी डॉ. अभिजीत कुमार ने दी।

chat bot
आपका साथी