जमीनी विवाद में मारपीट, दो घायल, आधा दर्जन नामजद

मधुबनी। पंडौल थाना क्षेत्र के दहिवत माधोपुर पूर्वी पंचायत के बड़ागांव में जमीनी विवाद में दो पक्षो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 10:57 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 10:57 PM (IST)
जमीनी विवाद में मारपीट, दो घायल, आधा दर्जन नामजद
जमीनी विवाद में मारपीट, दो घायल, आधा दर्जन नामजद

मधुबनी। पंडौल थाना क्षेत्र के दहिवत माधोपुर पूर्वी पंचायत के बड़ागांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट में दो लोग घायल हो गए। इस संबंध में बड़ागांव निवासी अर्जुन झा के बयान पर पंडौल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें कहा गया है कि सोमवार की देर शाम वे अपने घर पर थे। उसी समय गांव के ही मिथिलेश झा, चिरंजीव झा व अन्य हाथ में लाठी-डंडा लिए गालीगलौज करते हुए दरवाजे पर पहुंच गए। गाली देने से रोका तो वे लोग उन्हें जमीन पर पटक बुरी तरह मारने-पीटने लगे। छोटे भाई को मार खाता देख बड़ा भाई बुचुन झा बीचबचाव करने आए तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। हल्ला सुन आसपास के लोगों ने दौड़कर बीचबचाव कर मामला शांत कराया। घायल अर्जुन झा व उनके भाई को स्वजनों ने पंडौल पीएचसी पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान पुलिस को बयान दें आधा दर्जन नामजदों के विरूद्ध मारपीट व लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पंडौल थानाध्यक्ष शंकर शरण दास ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। रास्ता विवाद में दो पक्षों में मारपीट, 20 नामजद हरलाखी। प्रखंड अंतर्गत खिरहर थाना क्षेत्र के भाला बैंगरा गांव में रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। मारपीट में दोनों पक्षों से कई लोग जख्मी भी हुए। इस संबंध में दोनों पक्षों ने थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है। पहले पक्ष के पीड़ित गुड़िया देवी ने गांव के ही दीपू साफी, रामसेवक साफी, रामबाबू साफी व श्रवण कुमार साफी सहित आठ लोगों पर रास्ता विवाद को लेकर मारपीट व दु‌र्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। वहीं, दूसरे पक्ष की पीड़िता संगीता देवी ने रामभरोस साफी, मनोज साफी, सुनील साफी व अनिल साफी सहित 12 लोगों पर घर में घुसकर मारपीट व नगद जेवर उठाकर ले जाने एवं दु‌र्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी