सरकारी रास्ता के अतिक्रमण को ले दो पक्षों में मारपीट, मामला दर्ज

मधुबनी। सकरी थाना क्षेत्र के नरपतिनगर में सरकारी रास्ता अतिक्रमण करने को लेकर दो पक्षों म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 10:56 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 10:56 PM (IST)
सरकारी रास्ता के अतिक्रमण को ले दो पक्षों में मारपीट, मामला दर्ज
सरकारी रास्ता के अतिक्रमण को ले दो पक्षों में मारपीट, मामला दर्ज

मधुबनी। सकरी थाना क्षेत्र के नरपतिनगर में सरकारी रास्ता अतिक्रमण करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस संबंध में नरपतिनगर निवासी सुधीर प्रसाद सिंह के बेटे विकास सिंह के बयान पर सकरी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि आवेदक के पड़ोसी गोविद कुमार सिंह ने जबरन सरकारी रास्ता को अतिक्रमण कर रखा है। जब उनसे रास्ता खाली करने को कहा गया तो गोविद कुमार सिंह, उनके बेटे व पत्नी गालीगलौज करते हुए लाठी डंडा लेकर उन्हें बुरी तरह मारने-पीटने लगे। वे लोग जान से मारने की नियत से गले में गमछा फंसा खींचने लगे। हल्ला सुन आसपास के लोग दौड़ पड़े और बीचबचाव कर मामला शांत कराया और घायल को इलाज के लिए पंडौल पीएचसी ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने पहले सदर अस्पताल, फिर वहां से बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। रास्ता विवाद में दो पक्षों में मारपीट, 20 नामजद हरलाखी। प्रखंड अंतर्गत खिरहर थाना क्षेत्र के भाला बैंगरा गांव में रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। मारपीट में दोनों पक्षों से कई लोग जख्मी भी हुए। इस संबंध में दोनों पक्षों ने थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है। पहले पक्ष के पीड़ित गुड़िया देवी ने गांव के ही दीपू साफी, रामसेवक साफी, रामबाबू साफी व श्रवण कुमार साफी सहित आठ लोगों पर रास्ता विवाद को लेकर मारपीट व दु‌र्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। वहीं, दूसरे पक्ष की पीड़िता संगीता देवी ने रामभरोस साफी, मनोज साफी, सुनील साफी व अनिल साफी सहित 12 लोगों पर घर में घुसकर मारपीट व नगद जेवर उठाकर ले जाने एवं दु‌र्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी