कालाबाजारी के लिए जा रहा 30 क्विंटल अनाज जब्त

मधुबनी। मधेपुर एमओ सुजीत कुमार ने रविवार की देर रात 30 क्विटल (60 बोरी) अनाज पकड़ा। उक्त

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 11:42 PM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 11:42 PM (IST)
कालाबाजारी के लिए जा रहा 30 क्विंटल अनाज जब्त
कालाबाजारी के लिए जा रहा 30 क्विंटल अनाज जब्त

मधुबनी। मधेपुर एमओ सुजीत कुमार ने रविवार की देर रात 30 क्विटल (60 बोरी) अनाज पकड़ा। उक्त अनाज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का था जो कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था। इस बाबत एमओ के बयान पर मधेपुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें उन्होंने कहा है कि गुप्त सूचना मिली की डोर स्टेप डिलीवरी की वाहन संख्या बीआर32जीबी-3954 जो जविप्र विक्रेता महेश सिंह (69/07) के यहां भवानीपुर गांव, स्थानीय बिहार राज्य खाद्य निगम मधेपुर से अनाज लेकर जा रहा है, उसे कालाबाजारी में बेचा जाएगा। इसी आधार पर उक्त गाड़ी का पीछा किया गया। चूंकि, भवानीपुर का रास्ता मरौना (सुपौल) होकर जाता है, इसी रास्ते गाड़ी का पीछा किया गया। लेकिन गाड़ी नहीं दिखी। लोगों से पूछताछ के उपरांत भवानीपुर गांव के नदी किनारे तक गाड़ी आने और फिर वापस होने की बात बताई गई। फिर वापस होकर गाड़ी खोजने पर गाड़ी सरौनी पुनर्वास के पास दिखी। गाड़ी रोकने को कहने पर चालक गाड़ी खड़ी कर भाग गया। जिस पर 60 बोरी में 30 क्विटल अनाज लदा था। गाड़ी सर्च करने पर एक चलान मिला जिसमें कुल 212 बोरी अनाज की मात्रा अंकित थी। जिसमें गेहूं के 85 तथा चावल के 127 बोरी दर्शाया गया था। इस तरह 212 बोरी के जगह मात्र 60 बोरी पाया जाना कालाबाजारी का मामला बनता है। प्राथमिकी में एमओ ने डीएसडी मधेपुर नवीन कुमार, स्थानीय सहायक गोदाम प्रबंघक राम बालक झा, जविप्र विक्रेता महेश प्रसाद सिंह तथा फरार चालक को अभियुक्त बनाया है। गाड़ी मधेपुर थाना पर लगी है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद मधेपुर में कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। कुछ लोग इसे पूर्व निर्धारित रुप से किसी को फंसाने की साजिश मान रहे हैं तो कुछ इस प्रकार की कार्रवाई को प्रशासन की सजगता बता रहे हैं। मामला जो हो, फिलवक्त पुलिस जांच में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी