विधायक पर हमला के विरोध में सीएम का पुतला दहन

मधुबनी। जयनगर माकपा अंचल कमेटी के कार्यकर्ताओं ने विभूतिपुर के माकपा विधायक अजय कुमार पर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 11:39 PM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 11:39 PM (IST)
विधायक पर हमला के विरोध में सीएम का पुतला दहन
विधायक पर हमला के विरोध में सीएम का पुतला दहन

मधुबनी। जयनगर माकपा अंचल कमेटी के कार्यकर्ताओं ने विभूतिपुर के माकपा विधायक अजय कुमार पर 29 मई की रात किए गए जानलेवा हमला के विरोध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। स्टेशन चौक पर पुतला दहन के बाद किसान नेता रामजी यादव की अध्यक्षता और कुमार राणा प्रताप सिंह के संचालन में आयोजित सभा को डीवाईएफआई के राज्य उपाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद, कन्हैया कुमार चौधरी, अजित कुमार यादव, सुरेश गुप्ता, रविद्र बिहारी, संजीव कुमार यादव, पवन यादव, रुद्र नारायण चौधरी, श्याम सुंदर यादव समेत अन्य लोगो ने संबोधित किया। वक्ताओं ने विधायक पर किए गए जानलेवा हमला को राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने का द्योतक बताया। पूरे घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए इसके पीछे की राजनीतिक साजिश का पर्दाफाश करने की मांग की। प्रतिरोध कार्यक्रम के तहत माकपा कार्यालय से प्रतिरोध मार्च निकालकर स्टेशन चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। विधायक पर हमला करने वाले अपराधियों की अविलंब हो गिरफ्तारी रहिका। माकपा कार्यालय परिसर में समस्तीपुर के विभूतिपुर विधायक व पार्टी के विधायक दल के नेता अजय कुमार पर जानलेवा हमला के विरोध में कार्यकर्ताओं ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अंचल सचिव सुनील मिश्र के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का पुतला जलाया। जिला मंत्री भोगेन्द्र यादव ने कहा कि लगातार बिहार में अपराध़ी बेलगाम हो रहे हैं। राज्य मे लगातार कानून व्यवस्था तोडने का काम असामाजिक तत्व कर रहे हैं, लेकिन सरकारी तंत्र मूकदर्शक बना हुआ है। ऐसा प्रतीत हो रहा कि अपराधियों को कानून का डर नहीं है। सरकार कहती है कि प्रदेश में कानून का राज्य है, यह कहीं दिख नहीं रहा हे। कार्यकर्ताओं ने सरकार से विधायक पर हुए जानलेवा हमले मामले में हस्तक्षेप करते हुए अविलंव दोषियों को गिरफ्तार करने की म़ांग की हैद। मौके पर मंगल नदाफ, सुधीर राय, नारायण पासवान, दिलीप झा, भागवत यादव समेत पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी