कोरोना टीकाकरण की गति बढ़ाने को बीडीओ ने की बैठक

मधुबनी। खजौली प्रखंड में कोरोना टीकाकरण के कार्य को गति देने को लेकर सोमवार को बीडीओ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 11:38 PM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 11:38 PM (IST)
कोरोना टीकाकरण की गति बढ़ाने को बीडीओ ने की बैठक
कोरोना टीकाकरण की गति बढ़ाने को बीडीओ ने की बैठक

मधुबनी। खजौली प्रखंड में कोरोना टीकाकरण के कार्य को गति देने को लेकर सोमवार को बीडीओ मनीष कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में स्वास्थ्य विभाग एवं जीविका के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान प्रखंड में कोरोना टीकाकरण के आच्छादन की गति धीमी पड़ने पर बीडीओ ने चिता प्रकट की। उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण से अधिकाधिक लोगों को आच्छादित करना है, इसके लिए टीकाकरण की गति को बढ़ाने की जरुरत है। उन्होंने जीविका व स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों से कोरोना टीकाकरण के आच्छादन को बढ़ाने के लिए क्षेत्र का भ्रमण करने एवं भ्रमण से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कहा कि जो भी आशा लोगों को प्रेरित करने एवं आच्छादन के कार्य को गति देने में अपेक्षित मदद नहीं कर रही हैं, उनकी सूची बनाई जाए। कहा कि विभिन्न स्तर पर समेकित प्रयास से ही टीकाकारण आच्छादन गति पकड़ेगा। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ज्योतेन्द्र नारायण, बीपीएम जीविका, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रभात कुमार, यूनीसेफ के बीएमसी कालीचरण झा, बीसीएम उषा चंचला आदि उपस्थित थे। झंझारपुर में 60 लोगों का टीकाकरण झंझारपुर। झंझारपुर पीएचसी क्षेत्र में सोमवार को केजरीवाल हाईस्कूल केंद्र एवं टीका एक्सप्रेस के द्वारा 45 से अधिक आयु वर्ग के 60 लाभुकों को टीका लगाया गया था। इनमें झंझारपुर केजरीवाल हाईस्कूल केंद्र पर 20 एवं हैठिवाली गांव में टीकाकरण को भेजे गए टीका एक्सप्रेस के द्वारा 40 लाभुकों को टीका लगाया गया। यह जानकारी हैंठिवाली गांव में गए स्वास्थ्य टीम में शामिल स्वास्थ्य कर्मी कौशल कुमार ने दी। जबकि केजरीवाल हाईस्कूल केंद्र पर टीका कार्य में सहयोग देने वाले लोगों में एएनएम कुमारी शिरोमणि, ममता कुमारी, मीणाक्षी प्रसाद आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी