4500 बोतल नेपाली शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

मधुबनी। बेनीपट्टी थाना के सिमरकोण गांव के निकट पुलिस ने शराब की बड़ी खेप जब्त की है। बोले

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 May 2021 11:29 PM (IST) Updated:Wed, 26 May 2021 11:29 PM (IST)
4500 बोतल नेपाली शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार
4500 बोतल नेपाली शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

मधुबनी। बेनीपट्टी थाना के सिमरकोण गांव के निकट पुलिस ने शराब की बड़ी खेप जब्त की है। बोलेरो एवं कार व बाइक से 4500 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद कर पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस दौरान शराब ढ़ोने में उपयोग हुए पांच वाहनों को भी जब्त किया। बेनीपट्टी के डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि नेपाल से दो बोलेरो, एक कार एवं दो बाइक पर बोरी में नेपाली शराब रखकर तस्कर बुधवार की सुबह बसैठ की ओर आ रहा था। गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष रविद्र प्रसाद, अनि बीएन मंडल, अनि सदन राम, सअनि अरुण कुमार, सअनि शेषनाथ प्रसाद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच वाहनों पर लदा हुआ शराब को पकड़ कर पांच शराब तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार शराब तस्कर हरलाखी थाने के फुलहर गांव का सिकिल पंडित, सोनई गांव के गोपाल मंडल, साहरघाट थाने के मुखियापट्टी गांव के जीतन पंडित व अनिल महतो एवं सीतामढ़ी जिले के बलसा गांव के संजीत मंडल बताए जा रहे हैं। डीएसपी ने कहा कि मोबाइल पर सूचना मिली की पांच वाहनों पर शराब लेकर तस्कर बसैठ की जा रहे हैं। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए सिमरकोण गांव के निकट सड़क पर बोलेरो, कार एवं बाइक को रोक कर तलाशी ली जहां सभी वाहन पर नेपाली देसी शराब बरामद की गई। शराब तस्कर को गिरफ्तार कर वाहनों को जब्त कर लिया गया। शराब तस्कर से पूछताछ की जा रही है। शराब माफियाओं एवं तस्करों पर नकेल कसने के लिए व्यापक स्तर पर छापेमारी की जा रही है। मधुबनी के एसपी डॉ. सत्यप्रकाश शराब मामले का खुद अनुश्रवण कर रहे हैं। गिरफ्तार पांच शराब तस्कर नेपाल से चोरी छिपे शराब लेकर भारतीय क्षेत्र में पहुंचाने का काम करते थे। पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि शराब तस्कर के साथ-साथ उनके संरक्षक को भी बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस चोरी छिपे शराब लाने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेजने के लिए मुहिम चला रही है।

--------------------------

chat bot
आपका साथी