360 बोतल शराब जब्त, धंधेबाज फरार

मधुबनी। जयनगर थाना पुलिस ने मंगलवार की सुबह गश्ती के दौरान महावीर चौक पर स्कूटी और बाइक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 May 2021 11:11 PM (IST) Updated:Tue, 25 May 2021 11:11 PM (IST)
360 बोतल शराब जब्त, धंधेबाज फरार
360 बोतल शराब जब्त, धंधेबाज फरार

मधुबनी। जयनगर थाना पुलिस ने मंगलवार की सुबह गश्ती के दौरान महावीर चौक पर स्कूटी और बाइक पर लदे 360 बोतल शराब को जब्त कर लिया है। धंधेबाज पुलिस बल को देखते ही स्कूटी और बाइक पर लदे शराब को छोड़कर फरार हो गया। एसआई सर्वेश झा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि स्कूटी पर 60 बोतल नेपाली विदेशी और मोटरसाइकिल पर 300 बोतल नेपाली देसी शराब जब्त की गई। फरार धंधेबाज की पहचान की जा रही है। शीघ्र ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। 450 बोतल नेपाली शराब व बाइक जब्त, धंधेबाज फरार बेनीपट्टी। बेनीपट्टी थाने के गम्हरिया गांव के निकट पुलिस ने 450 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद कर बाइक को जब्त कर लिया है। बेनीपट्टी के थानाध्यक्ष रविद्र प्रसाद ने बताया कि गम्हरिया गांव के निकट बाइक पर बोरी में नेपाल से देसी शराब लेकर धंधेबाज जा रहा था। पुलिस गाड़ी को देखते ही सड़क पर बाइक पर लदी शराब छोड़कर धंधेबाज फरार हो गया। पुलिस ने जब बाइक को सर्च किया तो बोरी में रखा हुआ नेपाली देसी शराब पाया गया। शराब धंधेबाज को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। शराबी भाई को किया पुलिस के हवाले लदनियां। स्थानीय मुख्य बाजार से पुलिस ने सगे भाई की सूचना पर शराब के नशे में हंगामा करते रमेश कुमार चौधरी नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। उसे न्यायिक प्रक्रिया में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि थाना कार्यालय के समीप अवस्थित एक घर में सोमवार की रात नशे की हालत में शराबी रमेश चौधरी हंगामा कर रहा था। उसी दौरान उसके भाई सुशील कुमार चौधरी ने थाने को सूचना दी जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी