पिस्टल के साथ धराया शराब तस्कर, 1500 बोतल नेपाली शराब जब्त

मधुबनी। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के भटहीशेर गांव के निकट नेपाल की ओर से तस्करी कर स्कार्पियो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 May 2021 11:36 PM (IST) Updated:Mon, 24 May 2021 11:36 PM (IST)
पिस्टल के साथ धराया शराब तस्कर, 1500 बोतल नेपाली शराब जब्त
पिस्टल के साथ धराया शराब तस्कर, 1500 बोतल नेपाली शराब जब्त

मधुबनी। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के भटहीशेर गांव के निकट नेपाल की ओर से तस्करी कर स्कार्पियो से लाए जा रहे 1500 बोतल नेपाली देसी शराब पुलिस ने बरामद की है। शराब के साथ ही धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक पिस्टल बरामद की गई है। बेनीपट्टी के डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शराब तस्कर मो. अलताफ नेपाल से स्कार्पियो में नेपाली देसी शराब की पचास कार्टन रखकर बेनीपट्टी के ओर आ रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष रविद्र प्रसाद, अनि बीएन मंडल, सअनि संजीत कुमार ने भटहीशेर गांव के निकट स्कार्पियो को रोक कर तलाशी ली तो स्कार्पियों से पचास कार्टन में रखी 1500 बोतल नेपाली देसी शराब मिली। पुलिस ने स्कार्पियो को जब्त कर शराब तस्कर मो. अलताफ को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी ने कहा कि पुलिस शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने व उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने के लिए सघन अभियान चला रही है। जगह-जगह वाहनों की तलाशी ली जा रही है। पुलिस की दबिश व छापेमारी के कारण शराब तस्कर, धंधेबाज व माफिया पुलिस की हत्थे चढ़ते जा रहे हैं। अनुमंडल प्रक्षेत्र में शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। बता दें कि एक दिन पूर्व भी थाना क्षेत्र से दो धंधेबाजों को शराब की बड़ी खेप समेत पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था। सोमवार को पिस्टल के साथ गिरफ्तार शराब तस्कर हरलाखी थाना क्षेत्र के सोठगांव का रहने वाला बताया जा रहा है। डीएसपी ने कहा कि मधुबनी के एसपी डॉ. सत्यप्रकाश के निर्देश के आलोक में पुलिस शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने व गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चला रही है। 390 बोतल नेपाली शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार जयनगर। जयनगर थाना पुलिस एवं एसएसबी ने अलग-अलग जगहों पर की गई कार्रवाई में तीन शराब धंधेबाजों को तस्करी की शराब के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही शराब धंधेबाजों की दो बाइक भी जब्त की गई है। गिरफ्तार शराब धंधेबाजों के पास से 300 एमएल की 390 बोतल नेपाली देसी शराब जब्त की गई। जयनगर थाना पुलिस ने बलडीहा बांध पर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो शराब तस्कर को 300 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शराब धंधेबाज खजौली थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी सत्यनारायण साह का पुत्र राकेश कुमार साह और सहदेव साह का पुत्र संतोष साह बताया जाता है।थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया है। वहींए एसएसबी 18वीं वाहिनी के बेतौंहा बीओपी के जवानों ने एक मोटरसाइकिल पर लदे 90 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जब्त शराब व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार धंधेबाज को जयनगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी