अवैध मिट्टी खनन में लगे आठ ट्रैक्टर जब्त, खनन कर्ता गिरफ्तार

मधुबनी। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला खनन निरीक्षक ने नेतृत्व में मधवापुर पुलिस के साथ छापेमा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 May 2021 11:34 PM (IST) Updated:Mon, 24 May 2021 11:34 PM (IST)
अवैध मिट्टी खनन में लगे आठ ट्रैक्टर जब्त, खनन कर्ता गिरफ्तार
अवैध मिट्टी खनन में लगे आठ ट्रैक्टर जब्त, खनन कर्ता गिरफ्तार

मधुबनी। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला खनन निरीक्षक ने नेतृत्व में मधवापुर पुलिस के साथ छापेमारी कर ब्रह्मपुरी गांव के पास धौंस नदी के पुल के बगल में अवैध रूप से मिट्टी खनन में लगे आठ ट्रेक्टर समेत खननकर्ता को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई के दौरान मिट्टी काटने में लगा चालक जेसीबी लेकर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने जिला खनन निरीक्षक संजय कुमार व्यायन के आवेदन पर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की है। जिसमें अवैध मिट्टी खनन कर्ता बिहारी गांव निवासी उमेश सिंह, जब्त आठ ट्रैक्टरों के मालिकों व जेसीबी मालिक को आरोपित किया गया है। जिला खनन निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि इस मामले में ग्रामीणों के द्वारा जिलाधिकारी से अवैध मिट्टी खनन की शिकायत की गई थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला खनन निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम मधवापुर पहुंची। मधवापुर थाना के एसआई उग्रसेन पासवान सहित पुलिस बल के साथ ब्रह्मपुरी गांव के पास धौंस नदी पुल के बगल में छापेमारी की गई है। जिसमें अवैध रूप से मिट्टी खनन में लगे आठ ट्रैक्टर को जब्त किया गया। इस कार्रवाई के दौरान मिट्टी कटाई में लगे चालक जेसीबी लेकर मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि जब्त सभी ट्रैक्टर बिना कागज के सड़क पर चलाए जा रहे थे। अवैध मिट्टी खनन में लगे खनन कर्ता उमेश सिंह बिना किसी भय के लाखों रुपये के सरकारी राजस्व का चूना लगा रहे थे। इस मामले में जिला खनन निरीक्षक के लिखित आवेदन पर थाने में अवैध रूप से मिट्टी खनन करने एवं लाखों रुपये सरकारी राजस्व की चोरी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें बिहारी गांव निवासी उमेश सिंह समेत जेसीबी व जब्त ट्रैक्टर मालिकों को आरोपित किया गया है। इस बाबत थानाध्यक्ष गया सिंह ने बताया कि जिला खनन निरीक्षक के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार खनन कर्ता उमेश सिंह को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फरार जेसीबी की बरामदगी और ट्रैक्टर मालिकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। मौके पर जिला खनन निरीक्षक संजय कुमार, थानाध्यक्ष गया सिंह, एसआई उग्रसेन पासवान, खनन विभाग के आईटी सेल के पदाधिकारी गोपाल कुमार चौधरी समेत पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी