पिकअप की ठोकर से बाइक सवार बालक की मौत, तीन जख्मी

मधुबनी। साहरघाट-बेनीपट्टी मुख्य सड़क में लोमा चौक के पास तेज रफ्तार पिकअप वैन की ठोकर से

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 11:46 PM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 11:46 PM (IST)
पिकअप की ठोकर से बाइक सवार बालक की मौत, तीन जख्मी
पिकअप की ठोकर से बाइक सवार बालक की मौत, तीन जख्मी

मधुबनी। साहरघाट-बेनीपट्टी मुख्य सड़क में लोमा चौक के पास तेज रफ्तार पिकअप वैन की ठोकर से बाइक सवार एक 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में बाइक सवार एक महिला समेत तीन लोग बुरी तरह से जख्मी भी हुए हैं। एक बाइक पर चार लोग सवार थे। घटना में मृत बालक की पहचान मधवापुर थाना क्षेत्र के बैरवा गांव निवासी महेंद्र साह के 12 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई है। घायलों में हरलाखी थाना क्षेत्र के गंगौर निवासी राहुल कुमार (17), बैरवा गांव के बुलो देवी (35) एवं बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के केरबार गांव निवासी ज्योति कुमारी (13) शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज साहरघाट के निजी अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। सड़क दुर्घटना में मौत की खबर गांव के आसपास आग की तरह फैल गई और लोगों का हुजूम घटनास्थल पर पहुंच गया। बता दें कि बाइक चालक राहुल अपने ससुराल बेनीपट्टी थाना के केरवार गांव से मधवापुर थाना क्षेत्र के बैरबा गांव आ रहा था। राहुल अपने ससुराल से साला, साली और सास को अपने गांव लेकर आ रहा था। इसी दौरान लोमा के पास साहरघाट की ओर से तेज रफ्तार पिकअप वैन ने इनके बाइक में ठोकर मार दी। घटना की सूचना पर पहुंचे साहरघाट थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सुदीष्ट शर्मा ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए साहरघाट के एक निजी अस्पताल पहुंचाया जहां तीनों घायलों का इलाज चल रहा है। इधर, पुलिस मृत बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार साहरघाट से बेनीपट्टी निकलते ही तेज रफ्तार पिकअप चालक ने उनके बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सहित उस पर सवार चारों उछलकर रोड पर जा गिरे और मौके पर बालक की मौत हो गई। पुलिस ने स्वजनों के बयान के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। गंगौर पंचायत के मुखिया शिवचंद्र मिश्र, पूर्व मुखिया रामनंदन साह व अतुल कुमार समेत लोगो ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने का आग्रह किया है। प्रभारी थानाध्यक्ष सुदिष्ट शर्मा ने बताया कि फरार पिकअप वैन व चालक के पहचान की कोशिश की जा रही है। जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी। घायल बच्ची को गोद में उठा कर महिला पुलिस ने भेजा अस्पताल, भीड़ बनी रही मूकदर्शक मधवापुर। सूबे में कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन के अनुपालन में पुलिस को मटरगश्ती करने वालों पर डंडे बरसाते नजर आने वाली पुलिस का एक नया चेहरा बुधवार को दिखा। क्षेत्र में एक महिला सिपाही के जज्बे की चर्चा हो रही है। दरअसल, साहरघाट थाना क्षेत्र के लोमा चौक पर बुधवार की सुबह भीषण सड़क हादसे में एक बालक की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई, लेकिन उस भीड़ में से सड़क पर तड़पते घायलों की मदद के लिए कोई हाथ आगे ना बढ़ा। किसी ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं की। घटना के तुरंत बाद साहरघाट थाना पुलिस को सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजने लगी। इस दौरान मूकदर्शक भीड़ घायलों को उठाकर ऑटो में बैठाने भी आगे नहीं आई। इसके बाद बीएमपी की दो महिला सिपाही सलोनी कुमारी व आरती कुमारी ने मानवता का परिचय देते हुए घायल लड़की को गोद में उठाकर और अन्य घायलों को सहारा देकर ऑटो में बैठाया।

chat bot
आपका साथी