कपसिया में खाली मकान के चार कमरों का ताला तोड़ लाखों की चोरी

मधुबनी। अड़ेर थाना के कपसिया गांव में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी पवन कुमार झा के एक सप्ताह से बं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 11:17 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 11:17 PM (IST)
कपसिया में खाली मकान के चार कमरों का ताला तोड़ लाखों की चोरी
कपसिया में खाली मकान के चार कमरों का ताला तोड़ लाखों की चोरी

मधुबनी। अड़ेर थाना के कपसिया गांव में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी पवन कुमार झा के एक सप्ताह से बंद पड़े घर को चोरों ने निशाना बनाया है। चोरों ने चार कमरों का ताला तोड़कर चोरों ने पांच लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात कीमती कपड़ा सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली। गृहस्वामी 10 मई को घर बंद कर अपने ससुराल में उपनयन में गए हुए थे। चोरों ने सुनसान घर का लाभ उठाकर घर के पीछे से आंगन के बरामदे पर प्रवेश किया। चोरों ने चार कमरे की ताला तोड़कर बारी-बारी से चार ट्रंक, दीवान पलंग, पेटी, आलमीरा से सामान चोरी कर फरार हो गए। गृहस्वामी जब 18 मई को अपने घर कपसिया पहुंचे तो घर के चार कमरों का ताला टूटा देख भौचक्क रह गए।घर में चोरी होने की सूचना अड़ेर थाना को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच जांच शुरू कर दी। अड़ेर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना बढ़ने से लोगों में दहशत है। चोर बंद पड़े घरों को टारगेट कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। अड़ेर के थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोरोना महामारी से एक ओर जहां लोग परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर चोरों ने तांडव मचा रखा है। कपसिया गांव में हुई चोरी की घटना से लोग भयभीत हैं। पब्लिक स्कूल से करीब एक लाख के सामानों की चोरी फुलपरास। थाना क्षेत्र के सैनी चौक स्थित ज्ञान समृद्धि पब्लिक स्कूल में सोमवार की रात चोरों ने दरवाजा तोड़कर चोरी की घटना का अंजाम दिया है। विद्यालय के कम्प्यूटर के सभी सामान, दो पंखा सहित विद्यालय के अन्य सामान जो करीब एक लाख रुपये मूल्य के थे, उनकी चोरी कर ली गई। इस चोरी की घटना को लेकर विद्यालय के संचालक दानी लाल मंडल ने लिखित आवेदन थानाध्यक्ष को दिया है। सोमवार रात को थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में हुई चोरी की घटना लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी