अनुमंडलीय अस्पताल में बिना सूचना बंद रहा कोरोना जांच केंद्र, बैरंग लौटे लोग

मधुबनी। जयनगर अनुमंडल अस्पताल प्रबंधन के मनमाने रवैया के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 11:10 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 11:10 PM (IST)
अनुमंडलीय अस्पताल में बिना सूचना बंद रहा कोरोना जांच केंद्र, बैरंग लौटे लोग
अनुमंडलीय अस्पताल में बिना सूचना बंद रहा कोरोना जांच केंद्र, बैरंग लौटे लोग

मधुबनी। जयनगर अनुमंडल अस्पताल प्रबंधन के मनमाने रवैया के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जयनगर प्रखंड में कोरोना की जांच को लेकर एक मात्र केंद्र अनुमंडल अस्पताल में बनाया गया है, जिसे जब मर्जी तब बंद कर दिया जाता है। सोमवार को भी अनुमंडल अस्पताल के जांच केंद्र को बंद कर दिया गया, जिस कारण दर्जनों लोग बिना जांच कराए ही बैरंग वापस अपने घर चले गए। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि अनुमंडल मुख्यालय के मारवाड़ी विवाह भवन में व्यवसायियों के अनुरोध पर जांच शिविर लगाया गया है और अनुमंडल अस्पताल स्थित जांच केंद्र को बंद कर दिया गया है। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक एक मात्र जांच दल होने के कारण दूसरे जगह जांच शिविर लगाने पर अनुमंडल अस्पताल स्थित जांच केंद्र को बंद करना पड़ता है, जबकि एसडीओ बेबी कुमारी ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल स्थित जांच केंद्र को बंद नहीं करना है। बताया कि अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया जा रहा है। सोमवार को मारवाड़ी विवाह भवन में 84 लोगो की जांच की गई, सभी के रिपोर्ट निगेटिव आने की बात की जा रही है। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक जयनगर में 35 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं, जिसमें से लगभग 20 मरीज शहर के ही बताए जा रहे हैं।बाबजूद इसके किसी भी इलाके को माइक्रो कंटेंनमेंट जोन घोषित नहीं किया गया है। राज्य सरकार के आदेश के बावजूद ग्रामीण इलाकों में लोगों के बीच मास्क का भी वितरण नहीं किया जा रहा है।

-------------

टीकाकरण भी रहा बंद :

कोविड टीकाकरण सोमवार को एक बार फिर बंद रहा। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि टीका समाप्त हो जाने के कारण टीकाकरण अभियान को बंद करना पड़ा है। टीका उपलब्ध होते ही शुरू कर दिया जाएगा। ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण को लेकर शिविर नहीं लगाए जाने के कारण अभी भी 45 और 60 वर्ष से ऊपर के सैकड़ों लोग टीका नहीं लगवा पाए है। लॉकडाउन के कारण सवारी गाड़ी का परिचालन नहीं होने से लोग अनुमंडल अस्पताल में टीका लगाने के लिए नहीं जा पा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी