सड़क पर मटरगश्ती करने वाले युवकों को सीओ ने कराई उठक-बैठक

मधुबनी। लदनियां मुख्य बाजार में लॉकडाउन के नियमों का उल्लघंन करते हुए दुकान खोल कर बैठ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 11:08 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 11:08 PM (IST)
सड़क पर मटरगश्ती करने वाले युवकों को सीओ ने कराई उठक-बैठक
सड़क पर मटरगश्ती करने वाले युवकों को सीओ ने कराई उठक-बैठक

मधुबनी। लदनियां मुख्य बाजार में लॉकडाउन के नियमों का उल्लघंन करते हुए दुकान खोल कर बैठे एक दुकानदार के खिलाफ प्रशासन ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया गया है। दुकानदार निर्धारित समय के बाद भी अपनी दुकान को खोल कर बैठा था। सीओ निशीथ नंदन के भ्रमण के दौरान दुकान खुला मिलने पर यह कार्रवाई की गई। सीओ निशीथ नंदन ने बताया कि भ्रमण के दौरान संचालक का ज्वेलर्स दुकान खुला पाया गया। लदनियां में लोगों से घरों में रहने की लगातार अपील की जा रही है। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कि बिना किसी जरूरत के बाहर घूम रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने सख्त रूख अपनाना शुरू कर दिया है। बगैर किसी जरूरत के सड़क पर मिल रहे लोगों को सीओ निशीथ नंदन ने सोमवार को चोर बाजार के मुख्य सड़क पर उठक-बैठक कराई। प्रखंड क्षेत्र में आए दिन तेजी से बढ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर प्रखंड व पुलिस प्रशासन सख्ती बरत रही है। उसके बावजूद भी लोग कोरोना वायरस को हल्के में ले रहे हैं। लॉकडाउन के बावजूद भी प्रखंड के विभिन्न सड़कों पर लोग अपने घरों से बाहर निकलकर टहलते दिखाई देते रहते हैं। पुलिस ऐसे लोगों से शक्ति से निपट रही है। पुलिस के कई बार समझाने के बाद भी लॉकडाउन के दौरान सोमवार को भी दर्जनों युवक सड़क पर हंसी ठिठौली करते करते हुए सीओ को दिखायी दिए तो सीओ ने उनसे कान पकड़वाकर उठक-बैठक लगवाई। प्रशासन लगातार अपील कर रहा कि लोग अपने घरों में ही रहें, तभी संक्रमण से सुरक्षित रहेंगे।

chat bot
आपका साथी