हरलाखी विधायक ने लिया कोविड वैक्सीन का पहला डोज, केंद्र का किया निरीक्षण

मधुबनी। मधवापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय बालक में टीकाकरण केंद्र पर सोमवार को विधायक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 11:49 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 11:49 PM (IST)
हरलाखी विधायक ने लिया कोविड वैक्सीन का पहला डोज, केंद्र का किया निरीक्षण
हरलाखी विधायक ने लिया कोविड वैक्सीन का पहला डोज, केंद्र का किया निरीक्षण

मधुबनी। मधवापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय बालक में टीकाकरण केंद्र पर सोमवार को विधायक सुधांशु शेखर ने कोविड वैक्सीन का पहला डोज लिया। सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कामेश्वर महतो के देखरेख में विधायक का टीकाकरण किया गया। इस दौरान सेंटर पर वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की काफी भीड़ लगी थी। जहां रजिस्ट्रेशन के बाद मिले शेड्यूल के हिसाब से सभी को कोरोना संक्रमण की जांचोपरांत कोविड का टीका लगाया जा रहा है। वैक्सीन लेने के बाद विधायक ने टीकाकरण केंद्र का जायजा लिया। प्रभारी कामेश्वर महतो से चल रहे टीकाकरण अभियान के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान टीका के लिए मौजूद लोगों ने टीकाकरण स्थल पर छावनी नहीं रहने के कारण धूप में लाइन में खड़े होने से हो रही परेशानी से विधायक को अवगत कराया। भीड़ बढ़ जाने के कारण वैक्सीन के लिए थोड़ा इंत•ार करना पड़ रहा है और ऊपर से चिलचिलाती धूप परेशानी का सबब बन रही है। प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ. महतो ने कहा कि कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दवाई के साथ-साथ कड़ाई भी जरूरी है। इसलिए सभी लोगों को वैक्सीन लगवाना चाहिए, ताकि कोरोना की जंग जीती जा सके। विधायक सुधांशु शेखर ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि यह एक वैश्विक महामारी है। इससे बचने के लिए सरकार के गाइडलाइन का अनुपालन करना अति आवश्यक है। इसलिए वैक्सीन तो सभी को निश्चित रूप से लेना चाहिए और फिजिकल डिस्टेंस व मास्क का प्रयोग निश्चित रूप से करना चाहिए। तब जाकर कोरोना से जंग जीत पाएंगे। जहां कोरोना वारियर्स के रूप में डॉक्टर व नर्स अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार लोगों की कोरोना जांच व वैक्सीन लगा रहे हैं। मौके पर शिवकुमार साह, रौशन नायक, विजय पासवान, विकास झा समेत अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी