पंडौल में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने की कार्रवाई, दो दुकानें सील

मधुबनी। प्रशासन की ओर से लगातार सख्ती किए जाने के बावजूद दुकानदार पंडौल प्रखंड क्षेत्र में लॉ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 11:44 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 11:44 PM (IST)
पंडौल में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने की कार्रवाई, दो दुकानें सील
पंडौल में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने की कार्रवाई, दो दुकानें सील

मधुबनी। प्रशासन की ओर से लगातार सख्ती किए जाने के बावजूद दुकानदार पंडौल प्रखंड क्षेत्र में लॉकडाउन का लगातार उल्लंघन करते आ रहे हैं। सोमवार को भी लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में अंचलाधिकारी पंकज कुमार व पंडौल थाना के एएसआई मो. तैयब हसन ने श्रीपुर हाटी उत्तरी पंचायत के भोकर चौक पर स्थित पांडेय पान भंडार व सरहद चौक स्थित राजू यादव के अर्चना वस्त्रालय को सील किया। सीओ पंकज कुमार ने बताया कि शनिवार को सरिसब पाही में एक मिठाई दुकान व सकरी बाजार में एक कपड़े की दुकान, एक जेनरल स्टोर और एक नाश्ते की दुकान को सील किया गया था। जबकि, रविवार को पंडौल बाजार में दो कपड़े की दुकान, एक चप्पल जूते की दुकान व एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान को सील किया गया था। बावजूद, दुकानदारों के द्वारा सकरी, सरिसब पाही, हरिपुर चौक, भगवतीपुर व बिरोल चौक आदि बाजारों में लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन किया जा रहा है। फलस्वरूप सोमवार को दोपहर बाद फिर एक बार मधुबनी शाहपुर मुख्य सड़क पर श्रीपुर हाटी उत्तरी पंचायत अन्तर्गत भोकर चौक स्थित पांडेय पान भंडार तथा श्रीपुर हाटी दक्षिणी पंचायत के सरहद चौक स्थित अर्चना वस्त्रालय को लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में सील करते हुए नोटिस चिपकाया गया। पुलिस ने बसवरिया चेक पोस्ट पर चलाया सघन वाहन चेकिग अभियान मधवापुर। लॉकडाउन को पूरी तरह प्रभावी बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। सोमवार को सीओ रामकुमार पासवान ने साहरघाट थानाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान के साथ बसवरिया चेक पोस्ट पर सघन वाहन चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने एक दर्जन से अधिक दो पहिया और चार पहिया वाहनों की जांच कर वाहन चालकों को कड़ी हिदायत देते हुए घरों में रहने की चेतावनी दी। प्रशासन की टीम ने बसवरिया, उतरा, बैंगरा, त्रिमुहान, सलेमपुर, लोमा समेत एक दर्जन गांवों में पहुंच कर आमजनों से लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने की अपील की। साथ ही बेवजह सड़क पर घुमने वाले लोगों पर हल्का बल प्रयोग किया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने की चेतावनी दी। इसके बाद प्रशासन की टीम ने साहरघाट सब्जी बाजार में सब्जी खरीदने उमड़ी भीड़ हटाने के लिए डंडा चला कर लोगों के भीड़ को हटाया। इस दौरान सीओ रामकुमार पासवान ने बाजार में घुम-घुम कर राशन-किराना के खुदरा दुकानों पर पहुंचकर उचित व निर्धारित मूल्य पर सामान बेचने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने व्यवसायियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जमाखोरी व कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर संबंधित व्यवसायी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर सीओ रामकुमार पासवान, थानाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, एएसआई प्रकाश यादव सहित पुलिस बल के जवान एवं ग्रामरक्षा दल के लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी