72 सौ बोतल नेपाली शराब के साथ पांच धंधेबाज गिरफ्तार, तीन वाहन जब्त

मधुबनी। बेनीपट्टी थाना के बसैठ चौक के निकट पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद की है। तीन वा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 11:31 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 11:31 PM (IST)
72 सौ बोतल नेपाली शराब के साथ पांच धंधेबाज गिरफ्तार, तीन वाहन जब्त
72 सौ बोतल नेपाली शराब के साथ पांच धंधेबाज गिरफ्तार, तीन वाहन जब्त

मधुबनी। बेनीपट्टी थाना के बसैठ चौक के निकट पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद की है। तीन वाहन में बोरी में रखा हुआ करीब 25 लाख रुपये मूल्य का 72 सौ बोतल नेपाली देसी शराब पुलिस ने जब्त किया है। शराब के साथ पांच धंधेबाजों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शराब के साथ ही तीन चार पहिया वाहन भी जब्त किया गया है। बेनीपट्टी डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पांच शराब धंधेबाज पीकअप वैन, स्कार्पियो व कार में 48 बोरी में नेपाली देसी शराब रखकर आ रहे थे। जिसकी सूचना पुलिस को मिली। थानाध्यक्ष रविद्र प्रसाद, सअनि शेषनाथ प्रसाद ने छापेमारी कर बसैठ चौक से तीन वाहनों पर लदी शराब की खेप बरामद कर तीनों वाहनों को जब्त कर लिया है। पुलिस ने दरभंगा गंगवारा के शराब धंधेबाज विष्णु कुमार, साहरघाट के मिक्कू कुमार, चरौत के संजय कुमार, देवरा बधोल दरभंगा के नूर आजम और जाले दरभंगा के चुन्नू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। शराब धंधेबाजों से विभिन्न बिदुओं पर पुलिस पूछताछ कर रही है। तीन वाहन पर 72 सौ बोतल नेपाली देसी शराब यानी की 2107 लीटर लदा हुआ पाया गया। एसपी डॉ. सत्यप्रकाश के निर्देश के आलोक में शराब का अवैध धंधा करने वालों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस की सक्रियता व दबिश के कारण शराब की बड़ी खेप बरामद हुई है, जबकि पांच धंधेबाज भी पुलिस की हत्थे चढ़ गए हैं। तस्करी की शराब संग धंधेबाज गिरफ्तार जयनगर। देवधा थाना पुलिस ने एक शराब धंधेबाज को एक बाइक समेत तस्करी की शराब संग गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शराब तस्कर के पास से 300 बोतल नेपाली देसी शराब जब्त की गई। थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि कमलाबारी धौली टोल निवासी रामाशीष यादव के पुत्र राजू कुमार को भारत नेपाल सीमा पर स्थित उसराही तीन मुहानी नेपाली रेलवे गुमती के समीप तस्करी की शराब संग गिरफ्तार किया गया। मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी