रसोई गैस सिलेंडर से लगी आग, दो लाख की संपत्ति खाक

मधुबनी। बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र स्थित सरिसब गांव में चाय बनाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर में रि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 11:16 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 11:16 PM (IST)
रसोई गैस सिलेंडर से लगी आग, दो लाख की संपत्ति खाक
रसोई गैस सिलेंडर से लगी आग, दो लाख की संपत्ति खाक

मधुबनी। बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र स्थित सरिसब गांव में चाय बनाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव से लगी आग में दो लाख रुपये मूल्य का सामान जलकर खाक हो गया। सरिसब गांव के राकेश कुमार यादव के घर में गैस पर चाय बनाया जा रहा था, उसी दौरान सिलिडर से गैस का रिसाव होने से आग पकड़ लिया। घर में तेजी से आग फैल गया, जिससे कपड़ा, पेटी, बर्तन व किराना दुकान का सामान सहित अन्य सामग्री जलकर बर्बाद हो गया है। आग लगने के बाद शोर मचाने पर अगल-बगल के लोग दौड़ पड़े एवं आग बुझाने में जुट गए। फिर अग्निशामक वाहन आने के बाद आग पर काबू पाया गया। राकेश यादव गांव में ही किराना का दुकान करते हैं। दुकान के पीछे घर में किराना सामग्री रखे हुए थे। आग लगने से अधिकतर सामान जलकर नष्ट हो गया है। गैस सिलेंडर के रिसाव से आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई थी। घर में गैस चूल्हा व बर्तन सहित अन्य सामान धू-धू कर जल गया। राजनगर में दो दुकानों में लगी आग, लाखों की संपत्ति खाक राजनगर। स्थानीय थाना मोड़ के समीप स्थित एक गैस बेल्डिग की दुकान से रविवार की संध्या उठी आग की लपटों ने देखते ही देखते भयंकर रूप धारण कर लिया और उक्त दुकान के बगल में स्थित एक टेंट हाउस को भी लपेटे में ले लिया। अगलगी की उक्त घटना में उक्त दोनों दुकानों में पड़ी लाखों की परिसंपत्ति जल कर ़खाक हो गई। उक्त दुकानों से आग की लपटें उठती देख इकठ्ठा हुए पास-पड़ोस के युवकों व अग्निशमन दस्ते ने मिल-जुल कर आग पर काबू पाया। इससे पूर्व घटना की जानकारी होने पर स्थानीय थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह भी सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे। अगलगी की उक्त घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त घटना में गैस बेल्डिग दुकान के प्रोपराइटर गणेशचन्द्र मंडल व अमलाटोली निवासी उमेश सिंह की टेंट हाउस प्रतिष्ठान में पड़ी लाखों की परिसंपत्ति जल कर खाक हो गई। यदि तत्परतापूर्वक आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आस-पास की और भी कई दुकानें आग की भेंट चढ़ सकती थी। आग पर काबू पाए जाने से लोगों ने राहत की सांस ली।

chat bot
आपका साथी