सरिसबपाही व सकरी बाजार में प्रशासन की छापेमारी, चार दुकानों को किया सील

मधुबनी। पंडौल प्रखंड प्रशासन ने लॉकडाउन उल्लंघन करने वाले दुकादारों के विरुद्ध शनिवार को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 10:55 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 10:55 PM (IST)
सरिसबपाही व सकरी बाजार में प्रशासन की छापेमारी, चार दुकानों को किया सील
सरिसबपाही व सकरी बाजार में प्रशासन की छापेमारी, चार दुकानों को किया सील

मधुबनी। पंडौल प्रखंड प्रशासन ने लॉकडाउन उल्लंघन करने वाले दुकादारों के विरुद्ध शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। प्रखंड के चार दुकानों को सील किया गया। लगातार प्रखंड प्रशासन को सकरी, सरिसब पाही, पंडौल व भगवतीपुर बाजारों में सरकारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर चोरी-छिपे दुकान खोले जाने की सूचनाएं मिल रही थी। शनिवार को बीडीओ महेश्वर पंडित, सीईओ पंकज कुमार, सकरी थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान, पंडौल थानाध्यक्ष अनोज कुमार, एसआई अमरनाथ ठाकुर, एएसआई देवेंद्र पासवान, मनोज कुमार सिंह सशस्त्र पुलिस बल के संग दोपहर बाद सरिसब पाही व सकरी बाजारों में छापामारी करने पहुंचे। सरिसब पाही स्थित नित्यानंद साहू के हेमू मिष्ठान भंडार खुला था। तत्काल पदाधिकारियों ने उक्त दुकान को सील करते हुए दुकान पर अगले आदेश तक के लिए पर्चा लगा दिया। सकरी बाजार में स्टेट बैंक के निकट स्थित विलेज स्टाइल नाम की कपड़े की दुकान, सकरी चौक स्थित एक जनरल स्टोर व वहीं बगल में स्थित नास्ते की दुकान को 25 मई तक के लिए सील किया गया। सील करते हुए अगले आदेश तक के लिए उक्त दुकानों पर प्रशासनिक पर्चा लगा दिया गया। प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा इतनी बड़ी कार्रवाई होने से सरिसब पाही व सकरी बाजार के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। प्रशासनिक पदाधिकारियों की मानें तो अब लगातार प्रत्येक दिन किसी ना किसी बाजार में इसी तरह से छापेमारी की जाएगी और चोरी-छिपे दुकान खोलने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। देवधा हाट गाछी में दो दुकानें सील जयनगर। जयनगर प्रखंड प्रशासन ने शनिवार को दो कपड़े की दुकानों को लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में सील कर दिया। देवधा उतरी पंचायत के देवधा हाट गाछी स्थित भगवती वस्त्रालय और थाना रोड स्थित सीमांचल वस्त्रालय को सील किया गया है। बीडीओ कुमारी चंद्रकांता, सीओ संतोष कुमार, देवधा थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने शनिवार को बाजार का जायजा लिया जिस दौरान निर्देशों का उल्लंघन करते हुए ये दो दुकानें खुली मिली जिसे तत्काल कार्रवाई करते हुए सील कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी