पुलिया क्षतिग्रस्त होने से यातायात बनी परेशानी, लोगों में आक्रोश

मधुबनी। बेनीपट्टी प्रखंड के शिवनगर से शाहपुर गांव जाने वाली सड़क में बना पुलिया क्षतिग्रस्त होक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 10:52 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 10:52 PM (IST)
पुलिया क्षतिग्रस्त होने से यातायात बनी परेशानी, लोगों में आक्रोश
पुलिया क्षतिग्रस्त होने से यातायात बनी परेशानी, लोगों में आक्रोश

मधुबनी। बेनीपट्टी प्रखंड के शिवनगर से शाहपुर गांव जाने वाली सड़क में बना पुलिया क्षतिग्रस्त होकर कई जगहों पर टूटकर ध्वस्त हो गया है। इस कारण इस सड़क से यातायात करने वालों को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ता है। बता दें कि शिवनगर-शाहपुर पथ के शाहपुर गांव में दस वर्ष पूर्व पुलिया का निर्माण कराया गया था, लेकिन इस बीच भारी वाहनों के गुजरने से यह पुलिया क्षतिग्रस्त होकर ध्वस्त हो गया है। शिवनगर-शाहपुर पथ पर दस वर्ष पहले बना था यह पुलिया ध्वस्त हो गया। बारिश से पूर्व नहीं हुआ निर्माण तो सड़क पर आवागमन बंद होने की आशंका। पुलिया के टूटकर ध्वस्त होने से शाहपुर, शिवनगर गांव के लोगों को आवागमन में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। सरकार व प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा पुलिया का निर्माण कराए जाने की दिशा में सार्थक कदम अब तक नहीं उठाया गया है। इससे यहां के लोगों में काफी आक्रोश है। पुलिया के ऊपर से चार चक्का वाहन व बाइक का गुजरना मुश्किल हो गया है। शिवनगर से शाहपुर जाने वाली महत्वपूर्ण सड़क पर पुलिया क्षतिग्रस्त होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। स्थानीय लोग वैकल्पिक रास्तों का सहारा ले रहे हैं, लेकिन बाहर से आने वालों को काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है। बरसात व बाढ़ से पूर्व इस महत्वपूर्ण पुलिया का निर्माण नहीं कराया गया तो इस सड़क पर आवागमन बंद होने की आशंका उत्पन्न हो जाएगी। ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि पुलिया क्षतिग्रस्त होने के संबंध में कनीय अभियंता से स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी