लॉकडाउन में लोग आवश्यक सामान की कर रहे जमाखोरी

मधुबनी। कोरोना महामारी के संक्रमण से लोग तबाह हैं। इधर लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओं की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 11:32 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 11:32 PM (IST)
लॉकडाउन में लोग आवश्यक सामान की कर रहे जमाखोरी
लॉकडाउन में लोग आवश्यक सामान की कर रहे जमाखोरी

मधुबनी। कोरोना महामारी के संक्रमण से लोग तबाह हैं। इधर, लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी कर बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र में व्यवसायी मुनाफाखोरी करने में लगे हैं। लॉकडाउन में आलू, प्याज खरीदकर जमाखोरी की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में इसे ऊंची कीमत पर बेचा जा रहा है। लॉकडाउन में जहां एक ओर आम लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है, वहीं आवश्यक सामानों की जमाखोरी करने वाले मालामाल हो रहे हैं। सुबह से ही थौक विक्रेताओं के यहां से आलू, प्याज व सब्जी खरीद बोरी में लादकर ठेला, बाइक, साइकिल से ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। बाजार व ग्रामीण क्षेत्र में आलू व प्याज के कीमतों में अंतर दिख रहा है। आवश्यक वस्तुओं के दाम में इजाफा कर जमाखोरी व मुनाफाखोरी की जा रही है। आलू का खुदरा भाव ग्रामीण क्षेत्र में 20 से 22 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गया है। प्याज प्रतिकिलो 30 रुपये में मिल रहा है। सब्जी के दाम भी आसमान छू रहे हैं। परवल 50 रुपये, बैंगन 40 रुपये, कद्दू 30 रुपये, टमाटर 25 रुपये सहित अन्य सब्जी के मूल्यों में बढ़ोतरी हो गई है। फलों के दाम में भी उछाल आ गया है। सेब 260 रुपये किलो, अंगूर 150 रुपये किलो, पपीता 80 रुपये किलो बिक रहा है। लॉकडाउन में आलू प्याज खरीदकर लोग अपने घरों में भी जमा कर रहे हैं। सब्जी व फलों के दाम में बेतहाशा वृद्धि से ग्रामीण क्षेत्रों में ऊंची कीमतों पर बेचे जा रहे हैं दैनिक उपयोग के आवश्यक सामान। लॉकडाउन बढ़ते ही आलू-प्याज खरीद कर लोग अपने घरों में जमा करने लगे हैं।

chat bot
आपका साथी