लोगों ने कोरोना से मुक्ति की मांगी दुआ

मधुबनी। मधवापुर प्रखंड क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय का पर्व ईद-उल-फितर शुक्रवार को हर्षोल्लास के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 11:24 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 11:24 PM (IST)
लोगों ने कोरोना से मुक्ति की मांगी दुआ
लोगों ने कोरोना से मुक्ति की मांगी दुआ

मधुबनी। मधवापुर प्रखंड क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय का पर्व ईद-उल-फितर शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। मौजूदा नाजुक वक्त का ख्याल रखते हुए लोगों ने सोशल डिस्टेंसिग नियम का पालन कर अपने घरों में ईद की नमा•ा अदा की। इस अवसर पर सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रंग-बिरंगे परिधान पहनकर अपने घरों एवं छत पर एकत्रित हो सोशल डिस्टेंसिग नियम का पालन कर ईद की नमा•ा अदा की तथा एक दूसरे को सेवईयां खिला कर ईद की मुबारकबाद दी। त्योहार को लेकर बच्चों में काफी उत्साह रहा। रोजेदार मो शफीक, मो मालिक, मो. कलामुदीन, मो. जमील अख्तर आदि लोगों ने बताया कि नमा•ा को लेकर लॉकडाउन की बंदिशों को पूरी जबावदेही के साथ निभाया गया। लोगों ने अल्लाह ताला से देश में आई कोरोना रूपी महामारी को दूर करने के लिए दुआ की है। पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर मधवापुर थाना पुलिस पूरे दिन गश्त लगाती रही। लॉकडाउन के गाइडलाइन के बीच मनाई गई ईद झंझारपुर। अनुमंडल क्षेत्र में कोविड काल के बीच मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने महापर्व ईद मनाया। हालांकि, कोरोना काल एवं लॉकडाउन की बंदिशों के कारण अन्य वर्षों की भांति उत्साह में कमी दिखाई दी। बच्चों में पर्व को लेकर काफी उत्साह देखा गया। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों ने अनुमंडल मुख्यालय के कन्हौली, झंझारपुर बाजार, मदरसा चौक, झंझारपुर आरएस के अलावा सिमरा, महरैल, कर्णपुर, संग्राम आदि गांवों के विभिन्न मस्जिदों एवं इदगाहों में कम संख्या में पहुंच कर ईद की नमाज अदा की। साथ ही मस्जिदों से ध्वनि विस्ताक यंत्र के सहयोग से पढ़े गए नवाज के आयतों का अनुकरण करते हुए लोगों ने अपने घरों एवं मकान के छतों पर जाकर ईद की नमाज में शामिल हुए। नमाज अदा करने के बाद लोगों, बच्चों एवं युवाओं ने एक दूसरे को गले मिल कर ईद की मुबारकबाद दी।

chat bot
आपका साथी