पंडौल में तीन केंद्रों पर 510 लोगों का टीकाकरण

मधुबनी। पंडौल प्रखंड में मंगलवार को तीन कोविड टीकाकरण कैंप लगाए गए। प्रत्येक कैंप में 170

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 11:05 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 11:05 PM (IST)
पंडौल में तीन केंद्रों पर 510 लोगों का टीकाकरण
पंडौल में तीन केंद्रों पर 510 लोगों का टीकाकरण

मधुबनी। पंडौल प्रखंड में मंगलवार को तीन कोविड टीकाकरण कैंप लगाए गए। प्रत्येक कैंप में 170 लोगों का टीकाकरण किया गया। इस तरह मंगलवार को तीनों कैंप मिलाकर कुल 510 लोगों का टीकाकरण किया गया। प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जेके महतो ने बताया कि पंडौल पीएचसी के पीछे पंडौल बालक मध्य विद्यालय पर दो कैंप लगाए गए थे। जिसमें एक कैंप 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए तथा दूसरा कैंप 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए किया गया था। जबकि, तीसरा कैंप शाहपुर में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए लगाया गया था। पंडौल पीएचसी के पीछे लगे कैंप में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण कैंप में प्रारंभ में युवाओं को कोविड जांच की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आने की बात कही गई। जिसको लेकर काफी हंगामा भी हुआ, लेकिन बाद में प्रशासनिक पदाधिकारियों के पहल के बाद टीकाकरण सामान्य रूप से किया गया। पहले दो दिन टीकाकरण कैंप में फिजिकल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पाने व काफी भीड़ जुटने के कारण तीसरे दिन प्रखंड प्रशासन ने बैरिकेडिग की व्यवस्था किया था। जिससे तीसरे दिन दोनों ही कैंपों पर लोगों ने कतारबद्ध होकर टीकाकरण करवाया। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जेके महतो ने बताया कि प्रखंड में अब तक कुल 24 हजार 299 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। वहीं, पंडौल पीएचसी के रिकॉर्ड के मुताबिक कोविड की दुसरी लहर में प्रखंड में 71 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, बुधवार तक प्रखंड में कुल 74 सक्रिय कोरोना संक्रमित मरीज हैं। जिनमें अधिकांश अपने घरों में ही आइसोलेट हो चिकित्सकों की निगरानी में हैं। प्रखंड में दो दर्जन से अधिक कंटेनमेंट जोन बने हुए हैं। जिनमें नाहर भगवतीपुर, उदयपुर बिठुआर, मोहन बढि़याम, मोकरमपुर, भौर, पंडौल बाजार, पंडौल हाई स्कूल चौक, पंडौल पोस्ट ऑफिस, बड़ागांव, धौस सिसबा, ब्रह्मोत्तरा, कमलपुर चौक, संकोर्थु, विजय सलेमपुर, कमलपुर गांव, सोहराय कनुआही, लोहट, भवानीपुर, ककना व शाहपुर चौधरी टोल में कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी