लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने सील की दुकानें

मधुबनी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर लगाए गए लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 10:59 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 10:59 PM (IST)
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने सील की दुकानें
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने सील की दुकानें

मधुबनी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर लगाए गए लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी गणेश कुमार ने मंगलवार को स्थानीय प्रखंड एवं अंचल प्रशासन के साथ घोघरडीहा बाजार का जायजा लिया। इस दौरान बाजार में चोरी-छिपे कपड़ा, ब्यूटी पार्लर एवं अन्य दुकानों को लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में सील कर दिया गया। पुलिसिया कार्रवाई की भनक लगते ही कई दुकानदार दुकान छोड़कर भागने में कामयाब रहे। इस दौरान सड़क पर गुजर रहे कई वाहनों की जांच कर आवश्यक पूछताछ की गई। बाजार में सुबह के समय सड़कों पर लोगों को चहलकदमी करते नजर आए, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद 11 बजे के बाद सड़कें सुनसान हो गई। एसडीओ घोघरडीहा बाजार के टावर चौक, नेहरू चौक,समेत अन्य जगहों का जायजा लेते नजर आए। हालांकि, सभी दुकान निर्धारित समय पर बंद हो गए थे। एसडीओ ने दुकानदारों को कोरोना काल मे जारी निर्देश का पालन करने का निर्देश दिया। मौके पर बीडीओ सम्राट जीत, सीओ पूनम मिश्रा, थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण, एसआई शम्भू झा, एनके सिंह समेत पुलिस जवान मौजूद रहे। जयनगर बाजार में दो दुकानों को प्रशासन ने किया सील जयनगर। अनुमंडल प्रशासन ने मंगलवार को लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में दो दुकानों को सील कर दिया है।अनुमंडल मुख्यालय के मेन रोड महावीर चौक स्थित विनोद मेटल की बर्तन दुकान और सोनापट्टी स्थित लक्ष्मी टूल्स नामक दुकान को सील किया गया है। एसडीओ बेबी कुमारी, सीओ संतोष कुमार, बीडीओ कुमारी चंद्रकांता, ईओ अमित कुमार, एसएचओ संजय कुमार ने लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए बाजारों का जायजा लिया। दुकान को बाहर से बंद कर ग्राहकों को अंदर में बैठाकर समान बेचे जाते पकड़े जाने पर दुकानों को सील कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी