अधिकारियों ने किया सीएचसी का निरीक्षण, दिए कई निर्देश

------------------- हरलाखी (मधुबनी) संस प्रखंड क्षेत्र में कोरोना वायरस को परास्त करने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 10:48 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 10:48 PM (IST)
अधिकारियों ने किया सीएचसी का निरीक्षण, दिए कई निर्देश
अधिकारियों ने किया सीएचसी का निरीक्षण, दिए कई निर्देश

------------------- हरलाखी (मधुबनी), संस : प्रखंड क्षेत्र में कोरोना वायरस को परास्त करने के लिए अधिकारियों की टीम एक्टिव मोड में है। बीडीओ अरविद कुमार सिंह के नेतृत्व में सीओ सौरभ कुमार, बीएसएस शत्रुघ्न राम व स्वच्छता समन्वयक पिटू सिंह ने उमगांव सीएचसी परिसर स्थित कोरोना टीका व जांच केंद्र का निरीक्षण किया। जहां टीकाकरण के लिए आए लोगों को सामाजिक दूरी बनाने एवं स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड गाइडलाइन से संबंधित कई अहम दिशा-निर्देश दिए। टीकाकरण के लिए दो केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें उमगांव सीएचसी व हिसार एपीएचसी शामिल हैं। दोनों केंद्रों में मंगलवार को 18 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 339 लोगों को टीका लगाया गया है। वहीं, कोरोना की दूसरी लहर मंगलवार को 217 रेपिड एंटीजन व 25 अरटीपीसीआर जांच में पांच नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। प्रखंड में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 118 पहुंच चुकी है। 18 से अधिक उम्र के कुल 339 लोगों का किया जा रहा टीकाकरण। हरलाखी में मिले पांच नए पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या 118 हो गई। इस प्रखंड में अब तक 37 संक्रमित दे चुके कोरोना को मात।

सीएससी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजित कुमार सिंह ने बताया कि दूसरी लहर में सोमवार तक हरलाखी सीएससी में करीब 8500 लोगो का कोरोना जांच किया गया है। अब तक हुए जांच में कुल 118 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमे 35 मरीज अब तक स्वस्थ्य हो चुके हैं। पॉजिटिव में छह को कोविड अस्पताल रामपट्टी व अन्य अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं, अन्य को होम क्वारंटाइन में चिकित्सक की निगरानी में रखा गया है। जहां चिकित्सक द्वारा दवा देकर नियमित देखरेख किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी