मधवापुर में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 231

मधुबनी। मधवापुर प्रखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। अब त

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 11:11 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 11:11 PM (IST)
मधवापुर में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 231
मधवापुर में मिले दो नए मरीज, संक्रमितों की संख्या 231

मधुबनी। मधवापुर प्रखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। अब तक प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के 231 लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि, इसमें कोरोना से जंग लड़कर अब तक कुल 65 मरीज स्वास्थ्य भी हो चुके हैं। सोमवार को सीएचसी में कैंप लगाकर रैपिड एंटीजन किट से 31 की जांच की गई । जिसमें साहरघाट के 33 वर्षीय पुरूष और मधवापुर पंचायत के विरीत वार्ड संख्या 12 के 45 वर्षीय पुरूष कोरोना पॉजिटिव पाए गए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कामेश्वर महतो ने बताया कि रैपिड एंटीजन किट से 31 लोगों की जांच में दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमित मरीजों को दवा देकर चिकित्सक की देखरेख में होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर कोविड सेंटर भेजा जाएगा। पॉजिटिव पाए गए परिवार के सभी लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की जाएगी। प्रभारी ने बताया कि संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने बताया कि प्रखंड के 231 लोग संक्रमित हैं। जिसमें अब तक 65 लोग कोरोना को मात देकर स्वास्थ्य हो चुके हैं। एक लाख 25 हजार की आबादी वाले इस प्रखंड के अबतक नौ हजार से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन लगाया गया है। कोरोना की जांच व टीकाकरण सीएचसी मधवापुर में चल रहा है। मौके पर प्रबंधक पंकज कुमार, बीसीएम धीरज कुमार, एलटी सुनील राम, सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। एक डाटा ऑपरेटर समेत 21 कोरोना पॉजिटिव खजौली। प्रखंड क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को भी स्थानीय सीएचसी में कुल 97 लोगों की हुई जांच में एक डाटा ऑपरेटर समेत कुल 21 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। एलटी श्याम कुमार ने बताया कि रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से कुल 97 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिनमें स्थानीय सीएचसी के एक डाटा ऑपरेटर समेत 21 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं, आरटीपीसीआर विधि से 20 लोगों की सैम्पल जांच के लिए लिया गया है। उन्होंने बताया कि पॉजिटिव पाए गए लोगों में स्थानीय दतुआर, नरार, लक्ष्मीपुर, रसीदपुर, एकडारा, कन्हौली आदि गांवों के लोग शामिल हैं। कहा कि पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों को सीएचसी स्तर से आवश्यक दवा दी गई एवं उन्हें होम क्वारंटाइन रहने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी