सरकारी विद्यालय से 27 बोरा में चार हजार बोतल नेपाली शराब जब्त, धंधेबाज फरार

मधुबनी। हरलाखी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब मामले में बड़ी कार्रवाई की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 11:09 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 11:09 PM (IST)
सरकारी विद्यालय से 27 बोरा में चार हजार बोतल नेपाली शराब जब्त, धंधेबाज फरार
सरकारी विद्यालय से 27 बोरा में चार हजार बोतल नेपाली शराब जब्त, धंधेबाज फरार

मधुबनी। हरलाखी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब मामले में बड़ी कार्रवाई की है। दुर्गापट्टी स्थित प्राथमिक विद्यालय से 27 जुट के बोरे में रखे लगभग चार हजार बोतल नेपाली देसी शराब को जब्त किया है। हालांकि, मौके से धंधेबाज फरार हो गया। जानकारी के अनुसार हरलाखी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दुर्गापट्टी में शराब की एक बड़ी खेप रखी गई है। जिस पर थाना एएसआई धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस बल के साथ सोमवार की सुबह दुर्गापट्टी के बीच से नहर तक जाने वाली सड़क स्थित प्राथमिक विद्यालय में छापेमारी कर कमरा से भारी मात्रा में शराब बरामद किया। कमरा में ताला लगा हुआ था। पुलिस ने जब ताला खोला तो भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ। उसके बाद एक बगीचे में बने झोपड़ी में भी शराब रखी हुई मिली। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। मामले में दुर्गापट्टी निवासी भोगी महतो का पुत्र रोहित महतो समेत अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने बताया कि शराब जब्त कर कार्रवाई की जा रही है। रोहित महतो शराब का कारोबार करता है। जिसने क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर भेजने के लिए स्टॉक करके रखा था। पुलिस ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की है। रोहित महतो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। नेपाली शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार जयनगर। देवधा थाना पुलिस ने दो शराब धंधेबाजों को तस्करी के शराब संग गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार शराब तस्कर के पास से 30 बोतल नेपाली देसी शराब जब्त की गई। थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि जयनगर बाबा पोखर निवासी रामस्वरूप बैठा के पुत्र मिथिलेश बैठा एवं जयनगर राजपूताना निवासी रामाशीष दास के पुत्र शंभू दास को भारत-नेपाल सीमा पर स्थित अकौंहा गांव से तस्करी की शराब संग गिरफ्तार किया गया। मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी