जयनगर में प्रशासन ने दो दुकानों को किया सील

मधुबनी। लॉकडाउन गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने रविवार को अनुमंडल मुख्यालय स्थित

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 11:06 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 11:06 PM (IST)
जयनगर में प्रशासन ने दो दुकानों को किया सील
जयनगर में प्रशासन ने दो दुकानों को किया सील

मधुबनी। लॉकडाउन गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने रविवार को अनुमंडल मुख्यालय स्थित दो दुकानों को सील कर दिया। अनुमंडल मुख्यालय के भेलवा चौक स्थित महारानी साड़ी दुकान और वीर टेक्नोलॉजी नामक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान को सील किया गया। बीडीओ कुमारी चंद्रकांता, सीओ संतोष कुमार, ईओ अमित कुमार समेत पुलिस बल के द्वारा दोनों दुकानों को सील किया गया। कोरोना संकट के बचाव को लेकर जारी लॉकडाउन का उल्लघंन करने पर उक्त कार्रवाई की गई। कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर अनुमंडल प्रशासन द्वारा नकेल कसा जा रहा है। अब तक अनुमंडल मुख्यालय में आधे दर्जन दुकान को सील किया जा चुका है। लॉकडाउन के बीच राज्य सरकार द्वारा सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक आवश्यक वस्तुओं के दुकानों को खोले जाने की अनुमति प्रदान की गई है, लेकिन कई ऐसे दुकान भी खोले जा रहें हैं, जिन्हें खोले जाने की अनुमति प्रदान नहीं की गई है। सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक अनुमंडल मुख्यालय में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। विभिन्न सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। झंझारपुर के बीडीओ ने सील किया जूता-चप्पल की दुकान झंझारपुर। झंझारपुर के बीडीओ कृष्णा कुमार ने लंगड़ा चौक स्थित लीओ शूज एंड स्लीपर नामक जूता- चप्पल की दुकान को रविवार को सील कर दिया। बीडीओ जब दोपहर पौने दो बजे उक्त स्थल पर पहुंचे तो दुकान खुली हुई थी और दुकानदार भी दुकान में ग्राहक की प्रतीक्षा कर रहा था। लॉकडाउन के कारण आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर शेष सभी दुकानों को बंद करने का आदेश है। आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी ग्यारह बजे सुबह तक ही खोलकर रखने का आदेश है। बीडीओ ने उक्त दुकानदार द्वारा आदेश की अवहेलना किए जाने के कारण उसका दुकान सील कर दिया और दुकान पर नोटिस चिपका दी। दुकानदार को नोटिस की एक प्रति हस्तगत भी करा दी। दुकान 15 मई तक सील किया गया है। बीडीओ ने बताया कि दुकानदार का ताला ही लगाया जाता है और दुकानदार को चाबी दे दी जाती है। इससे पूर्व शनिवार को नगर पंचायत के वार्ड चार में भी एक मिष्ठान्न भंडार को बीडीओ ने सील किया था।

chat bot
आपका साथी