एसडीएम ने उमगांव में किया दो दुकानों को सील

मधुबनी। बेनीपट्टी अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल ने रविवार को हरलाखी में कोविड टीक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 11:03 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 11:03 PM (IST)
एसडीएम ने उमगांव में किया दो दुकानों को सील
एसडीएम ने उमगांव में किया दो दुकानों को सील

मधुबनी। बेनीपट्टी अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल ने रविवार को हरलाखी में कोविड टीकाकरण केंद्र का जायजा लिया। जहां कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान उमगांव बैंक चौक पर प्रतिबंध के बावजूद चल रहे दो दुकान च्वाइस फैशन वेयर व आदर्श फैंसी जेनरल स्टोर को सील भी एसडीएम ने किया। जबकि श्रीराम पनवाड़ी को हिदायत देकर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। वहीं बीडीओ को निर्देश दिया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। एसडीएम श्री मंडल ने कहा कि गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिला़फ लगातार कार्रवाई की जा रही है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन को सख्ती से पालन करने की आवश्यकता है। मौके पर बीडीओ अरविद कुमार सिंह, सीओ सौरभ कुमार, बीएसएस शत्रुघ्न राम समेत थाना पुलिस कर्मी भी मौजूद थे। झंझारपुर के बीडीओ ने सील किया जूता-चप्पल की दुकान झंझारपुर। झंझारपुर के बीडीओ कृष्णा कुमार ने लंगड़ा चौक स्थित लीओ शूज एंड स्लीपर नामक जूता- चप्पल की दुकान को रविवार को सील कर दिया। बीडीओ जब दोपहर पौने दो बजे उक्त स्थल पर पहुंचे तो दुकान खुली हुई थी और दुकानदार भी दुकान में ग्राहक की प्रतीक्षा कर रहा था। लॉकडाउन के कारण आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर शेष सभी दुकानों को बंद करने का आदेश है। आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी ग्यारह बजे सुबह तक ही खोलकर रखने का आदेश है। बीडीओ ने उक्त दुकानदार द्वारा आदेश की अवहेलना किए जाने के कारण उसका दुकान सील कर दिया और दुकान पर नोटिस चिपका दी। दुकानदार को नोटिस की एक प्रति हस्तगत भी करा दी। दुकान 15 मई तक सील किया गया है। बीडीओ ने बताया कि दुकानदार का ताला ही लगाया जाता है और दुकानदार को चाबी दे दी जाती है। इससे पूर्व शनिवार को नगर पंचायत के वार्ड चार में भी एक मिष्ठान्न भंडार को बीडीओ ने सील किया था।

chat bot
आपका साथी