जयनगर में प्रशासन ने दो दुकानों को किया सील

मधुबनी। लॉकडाउन का पालन कराने के लिए प्रशासन ने सख्ती बरतनी प्रारंभ कर दी है। शुक्रवार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 10:18 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 10:18 PM (IST)
जयनगर में प्रशासन ने दो दुकानों को किया सील
जयनगर में प्रशासन ने दो दुकानों को किया सील

मधुबनी। लॉकडाउन का पालन कराने के लिए प्रशासन ने सख्ती बरतनी प्रारंभ कर दी है। शुक्रवार को प्रशासनिक पदाधिकारियों ने जयनगर अनुमंडल के विभिन्न बाजारों और चौक-चौराहों की दुकानों को बंद कराया। लॉकडाउन का पालन कराने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी बेबी कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रकांता, ईओ अमित कुमर समेत अन्य अधिकारी व पुलिस कर्मी सड़क पर उतरे। जयनगर अनुमंडल प्रशासन ने शुक्रवार दो दुकानों निर्देश के उल्लंघन के आरोप में सील कर दिया। भेलवाटोल के कोहिनूर ड्रेसेज व मेनरोड के बैद्यनाथ बर्तन दुकान को सील किया गया। एसडीएम बेबी कुमारी ने बताया कि कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बिना हेलमेट और मास्क के वाहन चालकों और बेवजह घर से निकलने वालों तथा भीड़ बढ़ाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी लोग सचेत और सजग हों, तभी कोरोना पर विजय प्राप्त किया जा सकता है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर चार दुकानदारों पर हुई कार्रवाई, किया गया सील बिस्फी। बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों एवं चौक-चौराहे पर पुलिस-प्रशासन का पहरा बढ़ता जा रहा है। अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूम रहे लोगों एवं दुकानदारों से बार-बार अपील करने के बावजूद अपनी आदतों से बाज नहीं आने पर प्रशासन के तेवर बदले हैं। कानूनी व कागजी प्रक्रिया तेज कर दी गई है। शुक्रवार को कई दुकानें खुली मिलने पर बिस्फी थानाध्यक्ष संजय कुमार एवं सीओ प्रभात कुमार ने दुकानों को सील कर दिया ह। लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाए गए नूरचक चौक स्थित भवानी हार्डवेयर, प्रियंका वस्त्रालय, सिंह ड्रेसेज एवं भैरवा चौक समीप मो. इरशाद की दुकानों को सील किया गया है। दुकानदारों को कड़ी फटकार भी लगाई गइ। इधर, सीओ प्रभात कुमार, बिस्फी थानाध्यक्ष संजय कुमार, बीडीओ अहमरअब्दाली, औंसी ओपी प्रभारी कुणाल कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ प्रखंड के बिस्फी, धजवा, सकराढ़ी, भैरवा बलहा, बेंगरा चहुटा सहित विभिन्न गांवों व चौक-चौराहों का जायजा लेते रहे। लोगों को माइकिग कर जागरूक भी किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी