बढ़ रहा संक्रमण, अब भी लापरवाही बरत रहे लोग

मधुबनी। बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र में कोरोना महामारी का संक्रमण तेजी से ृबढ़ रहा है। बावजूद ल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 10:10 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 10:10 PM (IST)
बढ़ रहा संक्रमण, अब भी लापरवाही बरत रहे लोग
बढ़ रहा संक्रमण, अब भी लापरवाही बरत रहे लोग

मधुबनी। बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र में कोरोना महामारी का संक्रमण तेजी से ृबढ़ रहा है। बावजूद, लोग बेपरवाह दिख रहे हैं। लोग बिना मास्क लगाए बाहर निकल रहे हैं। बेनीपट्टी मुख्य बाजार के बेहटा बाजार के निकट शुक्रवार की सुबह आवश्यक सामानों की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सड़क पर जहां वाहनों का जाम लगा रहा, वहीं कोरोना महामारी में बेपरवाह लोग शारीरिक दूरी की धज्जियां उड़ाते रहें। सुबह सात बजे से 11 बजे दिन तक बाजार के सड़क पर भीड़ लगी रही। कोरोना संक्रमण चरम पर पहुंच रहा हैं। लोग काल के मुंह में समा रहे हैं। बावजूद, लोगों में जागरूकता की कमी दिख रही है। सुबह होते ही लोग आवश्यक वस्तुओं दवा, फल, किराना, सब्जी, दूध के अलावा अन्य वस्तुओं की खरीदारी को निकल रहे हैं। इस दौरान दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है। प्रखंड के 22 गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, लेकिन सुबह के समय बाजार में लोगों में संक्रमण का खौफ नहीं दिख रहा है। सब्जी बाजार की भीड़ देख कर लगा रहा कि यह संक्रमण का बाजार है। ग्रामीण क्षेत्र के हाट व बाजार को रोकने में पुलिस शिथिल नजर आ रही है। बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं को खरीदने के लिए आने वाले लोग बिना मास्क लगाए और फिजिकल डिस्टेंसिग के नियम का पालन किए बगैर खरीदारी कर रहे हैं। कोरोना महामारी के इस संकट की घड़ी में ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले हाट व बाजार को रोकने की जरूरत है। हाट एवं बाजारों में शारीरिक दूरी की धज्जियां उड़ाई जा रही है। बीडीओ मनोज कुमार एवं सीओ पल्लवी कुमारी गुप्ता ने बताया कि प्रशासन सख्त है व लॉकडाउन का अनुपालन कराया जा रहा है।

--------------------------

chat bot
आपका साथी