सोनई गांव में 54 एकड़ निजी जमीन पर लाल झंडा गाड़ किया अवैध कब्जा

मधुबनी। हरलाखी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनई गांव में लगभग 54 एकड़ निजी जमीन को सरकारी जमीन कह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 11:00 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 11:00 PM (IST)
सोनई गांव में 54 एकड़ निजी जमीन पर लाल झंडा गाड़ किया अवैध कब्जा
सोनई गांव में 54 एकड़ निजी जमीन पर लाल झंडा गाड़ किया अवैध कब्जा

मधुबनी। हरलाखी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनई गांव में लगभग 54 एकड़ निजी जमीन को सरकारी जमीन कहकर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है। इस घटना से सोनई गांव में अतिक्रमणकारियों व भू-स्वामियों के बीच तनाव का माहौल कायम है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस भी बैरंग वापस लौट गई। शनिवार की शाम अचानक कुछ लोगों ने सोनई व सेमहली मुख्य पथ के किनारे श्याम नारायण शुक्ल, किशोरी शरण शुक्ल, सीताशरण शुक्ल, रजनीश कुमार झा के आम बगान वाले जमीन पर कब्जा करना शुरू किया। अतिक्रमणकारियों ने लगभग 54 बीघा जमीन पर झोपड़ी, बांस-बल्ले से बेरिकेटिग व लाल झंडा लगाकर कब्जा कर लिया। जब जमीन मालिकों ने अपनी उक्त जमीन पर पहुंचकर अतिक्रमण का विरोध किया तो अतिक्रमणकारियों ने खदेड़ कर भगा दिया और जबरन कब्जा कर लिया। भूमि मालिकों ने इस घटना की लिखित शिकायत थानाध्यक्ष व सीओ से की है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को भी अतिक्रमणकारियों ने सरकारी जमीन कहकर बैरंग वापस लौटा दिया। जमीन मालिकों ने बताया कि उक्त जमीन हम सभी को जमींदार स्व. छोटे प्रसाद की पुत्री किरण शाही से केबाला के माध्यम से प्राप्त है। जिसका सभी कागजात व साक्ष्य है। बावजूद राजनीतिक साजिश के तहत कुछ लोगों के द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है। कब्जा कर रहे लोगों का जब विरोध किया तो लोग कुदाल, खंती, लाठी डंडे व अन्य हथियार के साथ हमला करने की कोशिश किया। जिस कारण बाद जान बचाकर वापस घर आ गए। भूमि मालिकों ने यह भी बताया कि जान-माल की क्षति किसी भी वक्त पहुंचाई जा सकती है। प्रशासन तनिक भी पहल नही कर रही है। इस संबंध में आवेदन जिलाधिकारी से लेकर अंचल व पुलिस को दिया है। प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाते है। हालांकि अतिक्रमणकारियों ने पत्रकारों को कुछ भी बताने से साफ इंकार ़कर दिया। इस बाबत सीओ सौरव कुमार ने कहा कि स्थल का मुआयना किया गया है। जमीन मालिकों से कागजात की मांग की गई है। कागजात जांच के उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। वहीं थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने कहा स्थिति नियंत्रण में है। कागजात जांच के बाद जमीन को खाली करवा लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी