कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ के बीच भारत-नेपाल सीमा सील

मधुबनी। भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के अलावा नेपाल में भी तेजी से संक्रमितों का

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 10:58 PM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 10:58 PM (IST)
कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ के बीच भारत-नेपाल सीमा सील
कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ के बीच भारत-नेपाल सीमा सील

मधुबनी। भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के अलावा नेपाल में भी तेजी से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है। एहतियातन भारत-नेपाल सीमा को कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के मद्देनजर पूरी तरह से सील कर दिया गया है। दोनों देश के बीच बेटी-रोटी संबंध होने के बावजूद सीमा के आर-पार आने-जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। एसएसबी जवान हर चेक पोस्ट पर पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी भी कर रहे हैं। मगर, खुली सीमा होने कारण दोनों देश के लोगों का आवागमन पगडंडियों के रास्ते अब भी जारी है। इस बीच सीमावर्ती प्रखंड के योगिया, पिपराही समेत सीमा से सटे बॉर्डर शराब तस्करी का सेफ जोन बन चुका है। कोरोना संक्रमण को लेकर लागू पाबंदियों के दौरान भी हर दिन नेपाल से भारत में हजारों लीटर शराब लाई जा रही है। इधर, झलौन ,कटहा लगडी चोर बाजार के रास्ते खेत और पगडंडियों से होकर लोग आवाजाही कर रहे हैं। नेपाल के लोग भारत सब्जी, दूध, राशन, दवा समेत कई प्रकार के सामान लाने के लिए आ रहे हैं। ऐसे में संदिग्ध लोग भी भारत में प्रवेश कर सकते हैं। नेपाल में लॉकडाउन के कारण नेपाली पुलिस द्वारा सख्ती के बाद भी आवागमन जारी है। इस संबंध में लोगों ने बताया कि खुली सीमा के कारण पूर्णत: प्रतिबंध नहीं दिख रहा है। शराब के साथ अन्य सामग्री के तस्करी के धंधा काफी जोरों पर है। हर रोज हजारों लीटर शराब भारत में खपाई जा रही है। इस संबंध में 18वीं बटालियन पिपराही ने कहा कि खुली सीमा के कारण थोड़ी बहुत समस्या है। वैसे एसएसबी जवान पूरी मुस्तैदी के साथ 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी