स्वास्थ्य केंद्रों में रोग से निपटने के लिए कई आवश्यक दवाएं उपलब्ध नही : विधायक

मधुबनी। विधायक भारत भूषण मंडल ने कहा कि तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण से निपटने के ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 10:59 PM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 10:59 PM (IST)
स्वास्थ्य केंद्रों में रोग से निपटने के लिए कई आवश्यक दवाएं उपलब्ध नही : विधायक
स्वास्थ्य केंद्रों में रोग से निपटने के लिए कई आवश्यक दवाएं उपलब्ध नही : विधायक

मधुबनी। विधायक भारत भूषण मंडल ने कहा कि तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए लौकहा विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) एवं अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों में व्यवस्था नाकाफी है। स्वाथ्य केंद्रों में रोग से निपटने के लिए कई आवश्यक दवाएं उपलब्ध नही है। वे सोमवार को खुटौना एवं लौकही के पीएचसी एवं अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों का मुआयना कर लौटने के बाद स्थानीय बाजार में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संकट से निपटने की तैयारी आधी अधूरी है। कहा कि शहरों से प्रवासी मजदूर घरों को वापस लौट रहे हैं, जिनकी कोरोना जांच की कोई व्यवस्था नहीं है। इस वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा उत्पन्न हो गया है। केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना संकट की स्थिती में पहली बार देश के सर्वोच्च नेतृत्व की प्रति लोगों का मोह भंग हो गया है। राज्य समेत पूरे देश में चिकित्सा व्यवस्था इतनी बदहाल हो गई है कि उस पर अब किसी के प्रयास को कोई असर नहीं हो रहा है। एक तरफ ऑक्सीजन के अभाव में सांसे बन्द हो रही है तो दूसरी तरफ लाशों को उठाने वाले नहीं मिल रहे हैं। ऐसी स्थिति तो आपातकाल में भी नहीं देखने को मिली। देश के नेतृत्व ने चुनावों पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया और कोरोना के बढ़ते खतरे की पूरी अनदेखी कर दी। कहा कि राज्य के महागठबंधन नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने राज्य के मुख्यमंत्री से कोरोना संकट से निपटने में पार्टी और गठबंधन द्वारा सहयोग की पेशकश की थी। मुख्यमंत्री ने इसका कोई जवाब नहीं दिया, यह दु:ख और चिता की बात है। उन्होंने संकट की इस घड़ी में सबों को धैर्य, समझदारी और तालमेल के साथ काम करने की अपील की तथा चेहरों पर मास्क लगाने, दो गज की दूरी कायम रखने तथा हाथों समेत शरीर को सेनिटाइज करते रहने को जरूरी बताया। दिल्ली से कोरोना संक्रमित होकर लौटे दुर्गीपट्टी पंचायत के हुदरा के एक महादलित मजदूर की मृत्यु पर विधायक ने दु:ख प्रकट किया तथा इस संबंध में जानकारी प्राप्त करने की बात कही। राजद के जिला कोषाध्यक्ष मिटू सहजादा ने खुटौना पीएचसी में व्याप्त कुव्यवस्था एवं बरती जा रही ढिलाई के आरोपों को सही बताया। राजद के वरिष्ठ कार्यकर्ता यशोधर प्रसाद यादव प्रेस वार्ता में विधायक के साथ मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी