वैक्सीन खत्म, घोघरडीहा पीएचसी से बिना टीकाकरण लौटे लाभुक

मधुबनी। घोघरडीहा प्रखंड में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। प्रखंड में कुल एक्टि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 11:18 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 11:18 PM (IST)
वैक्सीन खत्म, घोघरडीहा पीएचसी से बिना टीकाकरण लौटे लाभुक
वैक्सीन खत्म, घोघरडीहा पीएचसी से बिना टीकाकरण लौटे लाभुक

मधुबनी। घोघरडीहा प्रखंड में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। प्रखंड में कुल एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। फिर भी वैक्सीन की समुचित व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा नहीं किये जाने से प्रखंड के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोघरडीहा में कोरोना वैक्सीन गुरुवार की दोपहर से ही खत्म हो गया। इस वजह से शुक्रवार को घोघरडीहा प्रखंड क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण नहीं हो सका। नगर पंचायत घोघरडीहा से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग वैक्सीन लगवाने के लिए पीएचसी के चक्कर काटते रहे। एक ओर सरकार ज्यादा से ज्यादा टीका लगवाने पर जोर दे रही है। वहीं, दूसरी ओर पर्याप्त वैक्सीन ही उपलब्ध नहीं हो पा रही है। जिससे टीकाकरण प्रभावित हो रहा है। टीकाकरण कराने पहुंचे लोगों को अगले दिन आने की बात कहकर बैरंग वापस भेज दिया गया। कोविड टीकाकरण कराने पहुंचे लोगों ने बताया कि टीकाकरण स्थल पर आने के बाद पता चला कि वैक्सीन ही खत्म है। जिस कारण सैकड़ों लोग मायूस होकर लौटने को मजबूर रहे। पीएचसी प्रभारी डॉ. करण कुमार ने बताया कि वैक्सीन खत्म होने की सूचना संबंधित अधिकारी को भेज दी गई है। वैक्सिन की अनुपलब्धता से बिना टीका लिए वापस लौटे मधुबनी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले से लोगों की जान सांसत में है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगाने के लिए लोग टीकाकरण केंद्र जा रहे हैं। लेकिन कई जगहों पर टीका अनुपलब्ध करने के कारण लोगों को बिना टीका जगवराए ही वापस लौटने को मजबूर होना पड़ रहा है। जिला कांग्रेस महासचिव कपिल देव झा ने बताया कि वे अपनी पत्नी एवं चाची को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सिन दिलवाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजनगर गया था। लेकिन, वैक्सिन अनुपलब्ध करने के कारण पत्नी व चाची को टीका लगवाए बिना ही वापस लौटना पड़ा। श्री झा ने डीएम एवं सिविल सर्जन से अनुरोध किया है कि सीएचसी, राजनगर टीका केंद्र सहित जिले के सभी टीका केंद्रों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। ताकि लोगों को बिना टीका लगवाए टीकाकरण केंद्र से वापस लौटने को मजबूर नहीं होना पड़े।

chat bot
आपका साथी