नर्सिंग स्कूल में चल रहे टीकाकरण अभियान का डीएम ने लिया जायजा

मधुबनी। राज्य में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन और

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 12:12 AM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 12:12 AM (IST)
नर्सिंग स्कूल में चल रहे टीकाकरण अभियान का डीएम ने लिया जायजा
नर्सिंग स्कूल में चल रहे टीकाकरण अभियान का डीएम ने लिया जायजा

मधुबनी। राज्य में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया है। गुरुवार को जिला पदाधिकारी अमित कुमार और सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने अनुमंडल मुख्यालय स्थित कोविड़ टीकाकरण केंद्र और कोविड केयर सेंटर का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों और कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। जिला पदाधिकारी और सिविल सर्जन ने अनुमंडल अस्पताल के बगल में स्थित नर्सिंग स्कूल में चल रहे टीकाकरण अभियान का जायजा लिया। साथ ही नर्सिंग स्कूल स्थित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करते हुए सभी स्तरों पर मुक्कमल तैयारी गुरुवार रात तक पूरा करने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने बताया कि अनुमंडल मुख्यालय के कोविड केयर सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती कर इलाज करने के लिए सभी स्तरों पर तैयारी पूरा करने का निर्देश दिया गया है। तीन शिफ्टों में चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया है। साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था करने को कहा गया है। जिला पदाधिकारी ने साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था नहीं रहने पर नाराजगी व्यक्त की। सभी प्रकार की दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन डॉ. झा ने बताया कि आज रात महाराष्ट्र से एक ट्रेन जयनगर पहुंच रही है।जयनगर रेलवे स्टेशन पर तीन जांच दल द्वारा ट्रेन से आने वाले सभी यात्रियों की जांच की जाएगी। कोरोना वायरस से संक्रमित गंभीर एवं बुजुर्ग मरीजों को नर्सिंग स्कूल स्थित कोविड़ केयर सेंटर में भर्ती किया जाएगा। वहीं, सामान्य संक्रमित युवा मरीजों को होम आइसोलेट किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य प्रबंधक अर्चना भट्ट, डॉ. रविभूषण प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार रोनित, एएसपी शौर्य सुमन, अपर अनुमंडल पदाधिकी गोविद कुमार, ईओ अमित कुमार, पीजीआरओ उपेंद्र कुमार समेत अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी