नाबालिग से छेड़खानी करते धराया मनचला, लोगों ने निकाला जुलूस

मधुबनी। नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी करना एक मनचले को काफी महंगा पड़ गया। पहले तो लोग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 12:10 AM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 12:10 AM (IST)
नाबालिग से छेड़खानी करते धराया मनचला, लोगों ने निकाला जुलूस
नाबालिग से छेड़खानी करते धराया मनचला, लोगों ने निकाला जुलूस

मधुबनी। नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी करना एक मनचले को काफी महंगा पड़ गया। पहले तो लोगों ने उसको पकड़कर पीटा, बाद में मुंह काला कर जूते-चप्पलों की माला पहनाकर पूरे बाजार में घुमाया। मामला रुद्रपुर थाना क्षेत्र के एक चौक का है। हालांकि, घंटों चले इस तमाशे के बाद भी रुद्रपुर पुलिस को मामले की कोई जानकारी नहीं। जबकि इस चौक से थाने की दूरी मह•ा एक किलोमीटर है। लोगों के अनुसार आरोपित युवक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम करता है। वह चौक स्थित एक मेडिकल दुकान पर दवा के संबंध में बात करने के लिए गया था। उस दौरान दुकानदार अपने घर चला गया था और दुकान पर उसकी नाबालिग बेटी थी। युवक ने उसे अकेला देख उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। उसकी हरकतों से परेशान लड़की ने मदद के लिए शोर मचाया। लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग दुकान की तरफ दौड़ पड़े। लोगों ने युवक को दबोच लिया। पीड़ित लड़की ने रोते हुए अपने साथ हुए दु‌र्व्यवहार की जानकारी लोगों को दी। गुस्साए लोगों ने पहले तो उसे जमकर पीटा और उसके बाल मुड़ा कर उसे जूते-चप्पलों की माला पहनाई और पूरे गांव में घुमाया। इस घटना को लेकर दो-तीन घंटों तक माहौल पूरी तरह तनावपूर्ण रहा। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि अगर वहां उस वक्त कोई नहीं होता तो लड़की के साथ कोई अनहोनी हो सकती थी। मनचले युवक की पहचान डुमरा धत्ता गांव निवासी प्रदीप कुमार के रूप में हुई है। डायन बता महिला को प्रताड़ित करने का मामला दर्ज खजौली। थाना क्षेत्र के चंद्रडीह पंचायत के चंद्रडीह गांव में डायन बताकर महिला को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। इस बाबत चंद्रडीह गांव निवासी पीड़िता चुमन सदाय की पत्नी रामरती देवी के लिखित आवेदन पर गुरुवार को प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज की गई है। मामले में दो महिला समेत चार लोगों को नामजद किया गया है। कहा गया है कि गांव के ही विजय मंडल, अंबिका देवी, लीला देवी एवं पूजन सदाय डायन-डायन का शोर मचाते एवं गालीगलौज करते हुए घर में घुस गए और मारपीट करने लगे। डायन कहकर उनके एवं पति के साथ दु‌र्व्यवहार किया। थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि घटना से संबंधित आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी