संक्रमित व्यक्ति की मां मिली कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन अलर्ट

मधुबनी। मधवापुर वार्ड आठ के कोरोना संक्रमित व्यक्ति की 65 वर्षीया मां कोरोना पॉजिटीव मिली ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 12:00 AM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 12:00 AM (IST)
संक्रमित व्यक्ति की मां मिली कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन अलर्ट
संक्रमित व्यक्ति की मां मिली कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन अलर्ट

मधुबनी। मधवापुर वार्ड आठ के कोरोना संक्रमित व्यक्ति की 65 वर्षीया मां कोरोना पॉजिटीव मिली हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो चुका है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मधवापुर के चिकित्सक की टीम ने रविवार को उक्त संक्रमित व्यक्ति के परिवार के सभी सदस्यों की आरटीपीसीआर एवं एंटीजन कीट से जांच की। जिसमें संक्रमित व्यक्ति की 65 वर्षीया मां कोरोना पॉजिटिव मिली। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कामेश्वर महतो ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति पिछले 28 मार्च को दिल्ली से घर पहुंचा था। संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर सीएचसी में जांच में पॉजिटिव मिला। रविवार को उक्त संक्रमित व्यक्ति के परिवार सभी लोगों की जांच की गई है जिसमें संक्रमित व्यक्ति की 65 वर्षीया मां कोरोना पॉजिटिव मिली। लक्षण के आधार पर दवा देकर उन्हें होम क्वारंटाइन में रखा गया है। किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर कोविड केयर सेंटर भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के घर को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर बैरेकेटिग की जा रही है और आने जाने वालों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो चुका है। संक्रमित व्यक्ति के पूरे वार्ड के लोगों के संक्रमण की जांच की जा रही है। मौके पर डॉ मनोज कुमार अकेला, एलटी सुनील कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक पंकज कुमार भी मौजूद थे। कोरोना वैक्सिन नहीं रहने से हरलाखी में टीका लगाने का कार्य ठप हरलाखी। प्रखंड मुख्यालय के उमगांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वैक्सीन समाप्त होने से पिछले दो दिनों से टीका लगाने का काम ठप पड़ा है। हालांकि शनिवार को केवल मुख्यालय सीएचसी में करीब 170 लोगों को वैक्सीन लगाया गया। हालांकि दर्जनों लोगों को बगैर वैक्सीन लिए बैरंग वापस लौटना पड़ा। गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए केंद्र सरकार ने वैक्सीन लगाने की उम्र सीमा घटा कर 45 कर दिया है। वहीं सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रतिदिन टीका लगाने का आदेश जारी किया है। उम्र सीमा घटते ही स्वास्थ्य केंदों पर धीरे-धीरे वैक्सीन लेने वालों की भीड़ बढ़ने लगी। लेकिन तीन अप्रैल को ही हरलाखी के सभी केंद्रों पर वैक्सीन समाप्त हो गया। जिससे शनिवार की दोपहर से ही कई लोगों को बगैर वैक्सीन लगाए वापस लौटना पड़ा। रविवार को वैक्सीन लगाने का कार्य पूरी तरह से बंद रहा। सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अजित कुमार सिंह ने बताया कि राज्य स्तर पर वैक्सीन की कमी हुई है। स्थानीय स्तर से वैक्सीन की कमी का रिपोर्ट भेज दिया गया है। उपलब्ध होते ही फिर से वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा।

chat bot
आपका साथी