990 बोतल नेपाली शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

मधुबनी। खजौली थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 11:41 PM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 11:41 PM (IST)
990 बोतल नेपाली शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार
990 बोतल नेपाली शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

मधुबनी। खजौली थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 990 बोतल नेपाली देसी शराब व बीयर सहित दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस क्रम में दो बाइक व एक मारुति वैन भी जब्त की। थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह अलग अलग टीम गठित कर छापेमारी की गई। इस क्रम में एक टीम ने थाना क्षेत्र के छपराढ़ी गांव स्थित हाई स्कूल के निकट से 300 एमएल की 870 बोतल देसी नेपाली शराब, दो वाइक सहित दो कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। वहीं, पुलिस की दूसरी टीम ने सुक्की गांव स्थित पासवान टोला के निकट से एक चार चक्का मारुति वैन से दस कार्टन यानी 120 बोतल नेपाली किगफिशर बीयर बरामद की। दोनों शराब धंधेबाज की पहचान धनश्यामपुर थाना क्षेत्र के आसी गांव निवासी विकास महतो एवं दरभंगा सदर थाना क्षेत्र के गांधीनगर करहारा मुहल्ला निवासी विकास राम के रूप में हुई है। पूछताछ के बाद दोनों धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब धंधेबाजों के खिलाफ निरंतर छापेमारी अभियान चलता रहेगा। छपेमारी अभियान में थानाध्यक्ष अजित प्रसाद सिंह, एसआई अरुण कुमार सिंह, एएसआई राजीव कुमार, इंद्रदेव सिंह, चरित्र राम सहित शस्त्र पुलिस बल शामिल थे। छापेमारी में 29 कार्टन विदेशी शराब जब्त, एक धंधेबाज गिरफ्तार राजनगर। स्थानीय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर महंतपट्टी में छापेमारी कर 29 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है। मौके से एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। उक्त बरामदगी व गिऱफ्तारी शनिवार को रात्रि गश्ती के दौरान हुई। थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि शनिवार की रात्रि थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर महंतपट्टी गांव निवासी शराब धंधेबाज मिथिलेश राय उ़र्फ नेंगरी के घर के पिछवाड़े स्थित बांस बिट्टी से 29 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई। शराब धंधेबाज मिथिलेश राय उ़र्फ नेंगरी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। जब्त शराब की कुल मात्रा करीब 215 लीटर है। इस बाबत थाना में बिहार उत्पाद व मद्य निषेध अधिनियम 2016 के तहत थानाध्यक्ष के बयान पर कांड अंकित कर उक्त शराब धंधेबाज को न्यायालय भेज दिया गया है। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह के अलावा पुअनि पुरुषोत्तम सिंह सहित सशस्त्र बल भी थे।

chat bot
आपका साथी