थाना में जब्त 467 लीटर नेपाली शराब किया गया नष्ट

मधुबनी। मधवापुर थाना परिसर में न्यायालय के आदेशानुसार विभिन्न कांडों में जब्त 466.725 लीटर द

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 11:59 PM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 11:59 PM (IST)
थाना में जब्त 467 लीटर नेपाली शराब किया गया नष्ट
थाना में जब्त 467 लीटर नेपाली शराब किया गया नष्ट

मधुबनी। मधवापुर थाना परिसर में न्यायालय के आदेशानुसार विभिन्न कांडों में जब्त 466.725 लीटर देसी-विदेशी शराब को नष्ट किया गया। न्यायालय द्वारा अधिकृत अंचलाधिकारी रामकुमार पासवान, थानाध्यक्ष गया सिंह व उत्पाद विभाग के एसआई बबलू कुमार के समक्ष जब्त शराब को चौकीदारों ने बोतल को काट नष्ट किया। जानकारी देते हुए सीओ ने बताया कि न्यायालय के आदेशानुसार मधवापुर थाना में जब्त 466.725 लीटर देसी-विदेशी शराब का विनिष्टिकरण किया गया। थानाध्यक्ष गया सिंह ने बताया कि शराबबंदी को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है। जिसके लिए आम आदमी को भी जागरूक होकर प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। मौके एसआई उग्रसेन पासवान, एएसआई विलट पासवान, एएसआई लालबाबू पासवान समेत अन्य कर्मी मौजूद थे। शराब पीकर थाने पर मचाया उत्पात, गया जेल बाबूबरही। पुलिस मद्य निषेध कानून को सख्ती से लागू कराने को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड रही, लेकिन लोग हैं कि आदत से बाज नहीं आते। शुक्रवार की शाम एक व्यक्ति नशे में धुत्त होकर थाने पहुंच गया। उत्पात मचाना शुरू किया। पुलिस को भी देख लेने की धमकी देने लगा। कहा कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड सकता। ड्यूटी पर तैनात पुअनि सुभाष कुमार मिश्रा ने उसे धर दबोचा। मेडिकल जांच में नशे में होने की पुष्टि हुई। हाजत में बंद किए गए। सुबह नशा टूटने पर उसने अपने आप को हाजत में पाया। नाम तुषार ठाकुर, घर मिश्रौलिया बताया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उसे शनिवार को जेल भेज दिया गया। दुकान से पांच बोतल नेपाली शराब बरामद झंझारपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लंगड़ा चौक स्थित एक कठघरा दूकान में छापामारी की। पुलिस ने वहां से 300 एमएल के पांच देसी नेपाली शराब जब्त की जिसकी कुल मात्रा डेढ़ लीटर है। हालांकि, इस दौरान दुकानदार भाग खड़ा हुआ। थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि इस संबंध में दुकानदार टीमा नट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी